Friday, 22 July 2022

बायतू के पास रीट परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थियों की कार का एक्सीडेंट, एक की मौत

रीट परीक्षा से पहले बाड़मेर में सड़क हादसा हुआ है। हादसे में परीक्षा देने जा रहे युवकों की कार की टक्कर हुई है। बायतू के पास डम्पर व कार की जोरदार भिंड़त,
हादसे में कार सवार एक युवक की मौत एक घायल 
गुले की बेरी सेड़वा निवासी दो दोस्त रीट की परीक्षा देने जा रहे थे जोधपुर की तरफ, बायतु पणजी के पास हुआ हादसा, हादसे में एलडीसी गणपतलाल की हुई दर्दनाक मौत जबकि अन्य कार सवार राकेश हुआ घायल, प्राथमिक उपचार के बाद किया जोधपुर रैफर, घटना की जानकारी के बाद बायतु पुलिस पहुंची मौके पर।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily