Tuesday, 12 July 2022

शिक्षकों की कमी से परेशान विद्यार्थियों ने स्कूल पर जड़ा ताला

जिले में शिक्षकों की कमी से जूझ रहे सरकारी विद्यालयों पर ग्रामीण आये दिन ताले जड़ रहे है। आज भी पाटोदी पंचायत समिति की भगवानपुरा ग्राम पंचायत मुख्यालय की 12 वी स्कूल पर ग्रामीणों व विद्यार्थियों ने ताला लगाकर शिक्षक लगाने की मांग की है।
ग्रामीणों का कहना की 6 माह पूर्व विद्यालय को क्रमोन्नत कर उच्च माध्यमिक तो कर दिया लेकिन शिक्षक नही लगाए है जिससे शिक्षण व्यवस्था प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय में करीबन 490 का नामांकन है जिसमे से अधिकांश छात्राएं है, ओर शिक्षक सिर्फ 5 ही है, एक अध्यापिका पिछले 3 सालों प्रतिनियुक्ति पर कल्याणपुर ब्लॉक में लगी हुई है उसको निरस्त किया जावे ओर विद्यालय में शिक्षकों के पद भरे जावे। बाद में मौके पर पहुँचे सीबीईओ ने उच्चधिकारियों की ग्रामीणों से वार्ता करवाकर 2 शिक्षकों की वैकल्पिक व्यवस्था, 2 पंचायत सहायको की स्कूल में नियुक्ति व शिक्षिका की प्रतिनियुक्ति निरस्त करने के आश्वासन पर ग्रामीणो ने स्कुल का ताला खोल, धरना समाप्ति किया। पाटोदी प्रधान प्रतिनिधि जोगेंद्र प्रजापत, सीबईओ लच्छाराम सियाग सहित ग्रामीण मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily