Wednesday, 13 July 2022

शनिवार से बदलेगा मनरेगा कार्याें का समय

शनिवार से बदलेगा मनरेगा कार्याें का समय
बाड़मेर,13 जुलाई। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के निर्देशानुसार जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर लोक बंधु ने बाड़मेर जिले मंे मनरेगा कार्याें का समय 16 जुलाई से परिवर्तित करते हुए प्रातः 8 बजे से सांय 4 बजे तक निर्धारित किया है। उप जिला समन्वयक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि इस दौरान मनरेगा श्रमिकों की कार्य अवधि सुबह 8 बजे से सांय 4 बजे तक रहेगी। इसमंे एक घंटा विश्राम काल की अवधि शामिल नहीं है। उनके मुताबिक यदि कोई श्रमिक समूह समय से पूर्व निर्धारित टास्क के अनुसार कार्य पूर्ण कर लेता है, तो वह कार्य की माप मेट के पास उपलब्ध मस्टरोल में अंकित प्रपत्र में दर्ज करवाने के उपरांत एवं समूह के मुखिया के हस्ताक्षर उपरांत कार्यस्थल छोड़ सकता है। उन्होंने सभी विकास अधिकारियों को इस आदेश की पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए है। यह समय परिवर्तन अग्रिम आदेशांे तक प्रभावी रहेगा। वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना के लिए विश्नोई नोडल अधिकारी नियुक्त बाड़मेर,13 जुलाई। देवस्थान विभाग के निर्देशानुसार वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2022 की सफल क्रियान्विति के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिला कलक्टर लोक बंधु ने एक आदेश जारी कर मुख्य कार्यकारी अधिकारी विश्नोई को नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना की सफल क्रियान्विति सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए है। उल्लेखनीय है कि देवस्थान विभाग के प्रमुख शासन सचिव ने वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना- 2022 के लिए जिला स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए थे।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily