Wednesday, 13 July 2022

गुरुओं के चरणों में नवाया शीश, लिया आर्शीवाद

गुरुओं के चरणों में नवाया शीश, लिया आर्शीवाद जसवंतपुरा।
बुधवार को गुरु पूर्णिमा पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान मंदिरों व आश्रमों में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर अपने गुरुजनों और संतों से आशीर्वाद प्राप्त किया। कस्बे के सुंधामाता पर्वत पर स्थित बम बम का धूणा भुरू गुफा में सुबह से ही श्रद्धालुओं की रेलमपेल लगी रही।बम-बम का धूणा भुरू गुफा के महंत ललित गिरी महाराज के सानिध्य में मंदिर में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। आचार्य पंडित दिनेश दवे कारलू ने विशेष पूजा अर्चना करवाई, वही श्रद्धालुओं ने गुरु के चरणों में शीश नवाया तथा पूजन व फूल मालाएं पहनाकर आर्शीवाद प्राप्त किया।इस दौरान महंत ललित गिरी महाराज,केदार गिरी महाराज,आनंद गिरी महाराज, धीरज दवे सहित कई श्रद्धालु एवं साधु संत उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily