Thursday, 21 July 2022

निर्माणाधीन पंचायत भवन से गिरा मजदूर, हुई मौत

निर्माणाधीन पंचायत भवन से गिरा मजदूर, हुई मौत
अर्जुन दर्जी/दिव्य पंचायत
गुड़ामालानी। बाड़मेर के गुडामालानी से खबर है जहां पर ग्राम पंचायत में निर्माणाधीन पंचायत भवन की छत से नीचे गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक पूंजा बेरी ग्राम पंचायत के भवन का निर्माण कार्य चल रहा है और रात्रि के समय मजदूर ग्राम पंचायत में ही रहते हैं 
इसी दरमियान गुरुवार रात्रि को मजदूर रात को सोने के समय पंचायत भवन पर जा रहे थे इसी दौरान मजदूर नकताराम निवासी सनाऊ गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई सूचना के अनुसार 108 एंबुलेंस व रामजी का गोल चौकी पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। सरपंच पदमाराम मेघवाल ने पूरी जानकारी पुलिस शिक्षक शेयर की। 

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily