Friday, 22 July 2022

ग्राम सभा के दिवस मनरेगा श्रमिकांे का रहेगा अवकाश-निर्धारित गुरूवार अवकाश दिवस को श्रमिकांे के लिए कार्य दिवस किया जा सकेगा

ग्राम सभा के दिवस मनरेगा श्रमिकांे का रहेगा अवकाश
-निर्धारित गुरूवार अवकाश दिवस को श्रमिकांे के लिए कार्य दिवस किया जा सकेगा। 
बाड़मेर, 22 जुलाई। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत सामाजिक अंकेक्षण के लिए आयोजित होने वाली ग्राम सभा गुरूवार के बजाय अन्य दिवस को होने पर उस दिन मनरेगा श्रमिकांे का अवकाश रहेगा।
अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत सामाजिक अंकेक्षण के लिए समय-समय पर ग्राम सभा के आयोजन के लिए सामाजिक लेखा परीक्षा, जबावदेही एवं पारदर्शिता सोसायटी की ओर से सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम जारी किया जाता है। उनके मुताबिक ग्रामीण विकास विभाग ने निर्देशित किया है कि ग्राम सभा के सफल एवं पारदर्शितापूर्वक संचालन के लिए सामाजिक अंकेक्षण का गुरूवार के अतिरिक्त कार्यक्रम प्रस्तावित हो, वहां पर मनरेगा श्रमिकांे के लिए अवकाश रखा जाए। इसके स्थान पर निर्धारित गुरूवार अवकाश दिवस पर श्रमिकांे के लिए कार्य दिवस किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily