Wednesday, 13 July 2022

समदड़ी गुरु पूर्णिमा पर गुरु के चरणों में वंदन कर शिष्यों ने लिया आशीर्वाद,

समदड़ी गुरु पूर्णिमा पर गुरु के चरणों में वंदन कर शिष्यों ने लिया आशीर्वाद
समदड़ी(बाड़मेर)/ गुरु पूर्णिमा के दिन सुबह से समदड़ी क्षेत्र के श्री निंबेश्वर महादेव मठ खारवा में मठाधीश भुवनेश्वर पूरी महाराज के दर्शनों पूजा अर्चना को लेकर श्रदालुओ का शेलाब उमड़ पड़ा वही गुरुदेव की पूजा अर्चना को शिष्यों ने मंहत भुवनेश्वर पूरी महाराज की पूजा अर्चना कर आर्शीवाद लिया वही गुरु के दर्शनों व पूजा अर्चना को लेकर श्रदालुओ में उत्साह व उमंग के साथ भगति भाव देखने को मिला श्रदालुओ द्वारा महादेव की पूजा अर्चना कर परिवार की खुशहाली की कामनाएं की मठ में महाआरती के बाद प्रशादी वितरण की गई शुरू हुआ दान पुण्य का कार्य शाम तक चलता रहा वही महंत भुवनेश्वर पूरी महाराज ने कहा कि गुरु के साथ अपने माता पिता की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य है सबसे पहले गुरु माता पिता होते हैं माता पिता की सेवा करे दान पुण्य में करे गुरुपूर्णिमा का महत्व के बारे में सभी श्रदालुओ को विस्तार पूर्ण उपदेश दिया वही गुरु के दर्शनो को लेकर आज पास व दूर दराज से भक्तो का सैलाब उमड़ पड़ा वही मठ परिचर में प्रेम सभा में श्रदालुओ का शेलाब उमड़ पड़ा रात्रि भजन संध्या कार्यक्रम में मधुर भजनों की प्रस्तुतियों पर श्रदालु झूम उठे गायक कलाकार धन पूरी गोस्वामी श्रवण दास वैष्णव गोविंद पटेल एण्ड पार्टी ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily