पंचायती राज के साथ ग्रामीण परिवेश से जुडी हर खबर और जनता के ज्वलंत मुद़दो को सरकार के समक्ष रखने का साझा मंच
Saturday, 30 July 2022
महाविद्यालयो में एन.सी.सी खुलवाने को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री को दिया ज्ञापन
महाविद्यालयो में एन.सी.सी खुलवाने को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री को दिया ज्ञापन
दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क
बायतु
छात्र प्रतिनिधि मंडल द्वारा केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री बाड़मेर जैसलमेर सांसद कैलाश चौधरी से मुलाकात कर जिले के समस्त महाविद्यालयों के समस्याओं के बारे में अवगत करवाया। छात्र प्रतिनिधि श्रवण सारण,भुपेंद्र बैनिवाल,रामकिशन चौधरी, के केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी से मुलाकात कर बाड़मेर जिले के राजकीय महाविद्यालय बायतु, बालोतरा, चौहटन, गुड़ामालानी, सिवाना, माहा विद्यालयों में एन. सी.सी. खुलवाने एवं पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े राजकीय महाविद्यालय बाड़मेर का भवन अभी पुरी तरिके से जर्जर है। उसको पुनः निर्माण करवाने एवं नए छात्रावास का भवन बनवाने को लेकर एवं राजकीय महाविद्यालय बालोतरा के मुख्य द्वार पर बने अतिक्रमण को हटवाने को लेकर ज्ञापन दिया। छात्र प्रतिनिधि श्रवण सारण ने बताया ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले विद्यार्थियों के लिए एन.सी.सी की बहुत आवश्यकता है। इसलिए एन.सी.सी खुलवाने की मांग की। छात्र प्रतिनिधि भूपेंद्र बेनीवाल वह रामाकिशन चौधरी ने बताया राजकीय महाविद्यालय बाड़मेर का भवन अभी पूरी तरीके से जर्जर व्यवस्था में पहुंच गया है।भवन की सारी दीवारें जर्जर हो रखी है व छत भी टूट रही है।महाविद्यालय के छात्रों को हर समय डर बना रहता है,कहीं बड़ा हादसा ना हो जाए। इसलिए भवन को पुनः निर्माण करवाने की मांग की राजकीय महाविद्यालय बाड़मेर पश्चिमी राजस्थान का सबसे बड़ा महाविद्यालय जिसने लगभग 3500 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है तथा ज्यादा कर विद्यार्थी ग्रामीण क्षेत्र से आते हैं। महाविद्यालय में पिछले 40 वर्षों से छात्रावास की कमी है।ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले विद्यार्थियों के लिए छात्रावास की बहुत सख्त जरूरत है।छात्रावास की कमी को पूर्ण करने की मांग की एवं महा विद्यालयों संबंधित अन्य कई मांगों को लेकर केंद्रीय मंत्री से चर्चा कर पूर्ण करवाने की मांग की।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
चिकित्सा मंत्री ने ली जालोर , बाड़मेर , पाली और सिरोही जिलों की समीक्षा बैठक बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए धन की कोई कमी नहीं चिकित्स...
-
बंधक बनाकर मारपीट करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार बालोतरा। जिले की पचपदरा पुलिस ने बंधक बनाकर मारपीट मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्त...
-
नवनिर्मित ग्राम पंचायत भवन का हुआ उद्घाटन सिणधरी उपखण्ड अंर्तगत पंचायती राज विभाग द्वारा निर्मित पंचायत भवन ग्राम पंचायत दरगुड़ा में पंचा...
No comments:
Post a Comment