Wednesday, 13 July 2022

चिकित्सा अधिकारियों की खण्ड स्तरीय बैठक का आयोजन कर की गयी राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्

चिकित्सा अधिकारियों की खण्ड स्तरीय बैठक का आयोजन कर की गयी राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा
बाड़मेर:-13 जुलाई । चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में कार्यरत चिकित्सा अधिकारी, एएनएम्, सीएचओ एवं डीईओ की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी.एल बिशनोई के निर्देशानुसार खण्ड बाड़मेर में जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थय अधिकारी डॉ प्रीत मोहिन्दर सिंह, एव खण्ड शिव में एडिशनल सीएमएचओ डॉ हरेन्द्र भाकर की अध्यक्षता में किया गया | डॉ सिंह ने उपस्थित सभी चिकित्सा अधिकारियों को पाबन्द किया कि आपके कार्यक्षेत्र की समस्त गर्भवती महिला का समय पर पंजीकरण कर नियमित जाँच आवश्यक रूप से करवाना सुनिश्चित करे, संस्थागत प्रसव, सभी बच्चो का समय पर टीकाकरण एवं परिवार कल्याण की उपलब्धि शत प्रतिशत पूर्ण की जाये, कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंछित न रहे, सभी गर्भवती महिलाओं की एचआईवी तथा सिफ़लिश की जांच करके रिपोर्ट की जावे। एडिशनल सीएमएचओ डॉ हरेन्द्र भाकर ने बताया कि अनीमिया मुक्त बाड़मेर बनाने में सबको सामूहिक रूप से अपनी भूमिका अदा करनी होगी। विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ ही बच्चों, किशोरियों व महिलाओं को स्वयं एवं उनके परिजनों को इसमें योगदान देना होगा। पोष्टिक आहार के साथ ही हमें अनीमिया के प्रति जागरूक होना बेहद जरूरी है। खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विष्णुराम बिश्नोई ने बताया कि इस अभियान में अनीमिया की दर को कम करने के लिए बच्चों, किशोर- किशोरियों, प्रजनन उम्र की महिलाओं, गर्भवती महिलाओं और धात्री माताओं के लिए विशेष गतिविधियां की जाएंगी। जिसमें स्क्रीनिंग, हिमोग्लोबिन की जांच, उपचार तथा अनीमिया के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा। जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी व यूनिसेफ कंसल्टेंट आदित्य अग्निहोत्री ने सभी एएनएम् से अपेक्षा की गयी है कि आपके कार्यक्षेत्र की समस्त गर्भवती महिला को समय पर पंजीकरण करने एवं नियमित जाँच आवश्यक रूप से करवाए, संस्थागत प्रसव, सभी बच्चो का समय पर टीकाकरण एवं परिवार कल्याण की उपलब्धि शत प्रतिशत पूर्ण की जाये। सभी एमसीएचएन सत्रों की मोनिट्रिंग सुनिश्चित की जावे। प्रभावी तरीके से सैक्टर बैठको का किस प्रकार आयोजन किया जाना है उसके बारें में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की। डॉ हरदान सारण ने बैठक में एएनसी, टीकाकरण, ओनलाईन जेएसवाई, राजश्री प्रथम एवं दूसरी क़िस्त का भुगतान आदि की पीपीटी के माध्यम से विस्तृत समीक्षा कर निर्धारित समय पर अपना लक्ष्य प्राप्त करने के लिया संबन्धित चिकित्सा अधिकारियों को पाबंद दिया गया। बीपीएम मेहराज ओर बीएचएस राजेश जनागल ने आशा सॉफ्ट, एन॰सी॰डी॰सर्वे, एचबीएनसी एवं एचबीवाईसी, माँ आदि कार्यक्रमो की समीक्षा की गई, तथा आशाओ की समय पर आशा सॉफ्ट में एंट्री करने एवं एंट्री अनुसार समय पर भुगतान करने हेतू निर्देशित किया गया | बैठक में ये रहे उपस्थित:- बैठक में आरसीएचओ डॉ प्रीत मोहिन्दर सिंह, एडिशनल सीएमएचओ डॉ हरेन्द्र भाकर, एसएमओ डॉ हरदान सारण, डॉ पंकज सुथार एसएमओ डब्लूएचओ, बीसीएमओ शिव डॉ विष्णुराम बिश्नोई, बीसीएमओ बाड़मेर डॉ अरविंद भट्ट, डीपीएम सचिन भार्गव, जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी, यूनिसेफ कंसल्टेंट आदित्य अग्निहोत्री, इन्द्रपाल सिंह, निशांत मेहता, आरआई कोर्डिनेटर विक्रम सिंह, वेशाली सिंह, खण्ड स्तर से खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक पवन नामा, मेहराज सेजू, कोशिक जोशी, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी समस्त, बीएचएस राजेश जनागल, पीएचएस, एलएचवी, डेटा एंट्री ऑपरेटर एवं खण्ड शिव ओर बाड़मेर की एएनएम आदि उपस्थित रहे |

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily