पंचायती राज के साथ ग्रामीण परिवेश से जुडी हर खबर और जनता के ज्वलंत मुद़दो को सरकार के समक्ष रखने का साझा मंच
Wednesday, 13 July 2022
कृष्णा सेवा संस्थान ने देर रात्रि 11 यूनिट रक्तदान कर बचाई प्रसूता की जान,कुल 24 यूनिट किया रक्तदान
कृष्णा सेवा संस्थान ने देर रात्रि 11 यूनिट रक्तदान कर बचाई प्रसूता की जान,कुल 24 यूनिट किया रक्तदान
संस्थान के सदस्यों द्वारा प्रतिदिन रक्तदान किया जा रहा है
कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा रविवार देर रात्रि को नाहटा हॉस्पिटल में गंभीर अवस्था में भर्ती कराई गयी सफ़ेदी देवी को 11 यूनिट रक्तदान और एक प्लेटलेट डोनेट कर उसको जीवनदान दिया गया,कृष्णा सेवा संस्थान के अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे ने बताया कि ज़ब संस्था के रक्तदान प्रभारी मांगीलाल खत्री के पास उक्त महिला को रक्तदान की आवश्यकता की सुचना आई तो उन्होंने अपनी टीम के साथ रक्तदाताओं से सम्पर्क किया और प्रसूता को उसी रात 3 बजे तक संस्था के सदस्यों द्वारा ओ पॉजिटिव ब्लड उपलब्ध करवाया गया जिससे अब वो खतरे से बाहर है और महिला की जान बच पायी है,खत्री ने कहा कि महिला की हालत बहुत ही नाजुक थी ऐसी स्थिति में देर रात्रि को 11 यूनिट ओ पॉजिटिव की तुरंत व्यवस्था करना हमारे लिए चुनौती का काम था लेकिन फिर भी हमारी टीम की सक्रियता से 11 रक्तदाता देर रात्रि होने पर भी रक्तदान करने को आये थे जिसमें एक महिला अनीता के साथ साथ यज्ञदत त्रिवेदी,मनीष कुमार,शकील भाई,रेखाराम,देमाराम,मानाराम,पुरखाराम,प्रवीण सोनी,चेनाराम और जेठाराम ने रक्तदान देकर प्रसूता की जान बचाने में अहम योगदान दिया,कृष्णा रक्तदान समिति के अध्यक्ष गोपाल सेन,उपाध्यक्ष कमलेश वैष्णव और गोपा राम माली ने सुचना दी की विगत दिनों में 24 यूनिट रक्तदान किया गया है और जुलाई माह में कृष्णा सेवा संस्थान के अंतर्गत लगभग 50 यूनिट रक्तदान करवाया जा चूका है,जिसमें रावत माली,विजय,सचिन,सुरेंद्र सिँह,हेमन्त,कौशल चारण,भरत माली,भानु भाई,हरीश माली,हनुमान,गजेंद्र गहलोत,मनोज कुमार,नीलेश,दिलीप,राकेश,लक्ष्मण,मनीष पंवार ने रक्तदान देकर पीड़ितों को जीवनदान देने में अपना अहम योगदान दिया है!कृष्णा सेवा संस्थान के अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे ने समस्त रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया!इस अवसर पर किशन माली,वीरेंद्र प्रजापत सहित सदस्य मौजूद रहे!
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
चिकित्सा मंत्री ने ली जालोर , बाड़मेर , पाली और सिरोही जिलों की समीक्षा बैठक बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए धन की कोई कमी नहीं चिकित्स...
-
बंधक बनाकर मारपीट करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार बालोतरा। जिले की पचपदरा पुलिस ने बंधक बनाकर मारपीट मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्त...
No comments:
Post a Comment