Saturday 23 July 2022

राजकीय महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया जारी

राजकीय महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया जारी आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर के आदेशानुसार स्थानीय डी आर जे राजकीय कन्या महाविद्यालय बालोतरा में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के स्नातक प्रथम वर्ष के लिए ऑनलाइन प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 25 जुलाई, 2022 है महाविद्यालय के प्राचार्य श्री अर्जुन राम पुनिया ने बताया कि बी ए प्रथम वर्ष में 160, बी कॉम प्रथम वर्ष में 160 एवं विज्ञान में 70 (जीव विज्ञान एवं गणित) सीटों के लिए आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है इच्छुक छात्राएं अन्तिम तिथि से पूर्व एस एस ओ आई डी के माध्यम से DCE app द्वारा ऑनलाइन आवेदन करें I आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन करने हेतु 10 व 12 वीं अंकतालिका, जनाधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, बोनस अंक प्रमाण पत्र, आय शपथ पत्र, बैंक पास बुक आदि की आवश्यकता होगी I ओ बी सी एवं इ डब्लू एस प्रमाण पत्र यदि एक वर्ष से पुराना (जारी होने की तिथि से अधिकतम तीन वर्ष) हो तो आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर द्वारा निर्धारित शपथ पत्र अवश्य सलग्न करें I ई मित्र पर आवेदन भरते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें की आवेदन में निर्धारित स्थान पर आवश्यक प्रमाण पत्र/शपथ पत्र अपलोड किया गया है क्यों की अधिकांश छात्राओं द्वारा अपलोड किये गए प्रमाण पत्र निर्धारित स्थान पर अपलोड नहीं किये हुए होने से महाविद्यालय एवं छात्राओं को अनावश्यक परेशानी होती है I नोडल प्राचार्य श्री अर्जुन राम पुनिया ने बताया आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर के आदेशानुसार राजकीय महाविद्यालय सिन्धरी में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए कला संकाय के स्नातक प्रथम वर्ष के लिए ऑनलाइन प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 09 जुलाई से बढाकर 16 जुलाई, 2022 कर दी गई है बी ए प्रथम वर्ष में 160 सीटों के लिए आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है इच्छुक छात्र-छात्राएं अन्तिम तिथि से पूर्व एस एस ओ आई डी के माध्यम से DCE app द्वारा ऑनलाइन आवेदन करें I बी ए, बी कॉम व बी एस सी भाग द्वितिय एवं तृतिय तथा एम ए अन्तिम वर्ष के विद्यार्थियों हेतु शुल्क जमा करवाने की अन्तिम तिथि 31 जुलाई है परीक्षा परिणाम का इंतजार नहीं करते हुए जिन छात्राओं ने इस वर्ष 2021 -22 में बी ए, बी कॉम व बी एस सी भाग प्रथम एवं द्वितिय तथा एम ए पूर्वार्द्ध की परीक्षा नियमित विद्यार्थी के रूप में दी है उन्हें अगली कक्षा में महाविद्यालय द्वारा प्रमोट कर दिया गया है अत: वे तुरंत अन्तिम तिथि 31 जुलाई से पूर्व ऑनलाइन शुल्क जमा करवाना सुनिश्चित करें अन्यथा उनका नियमित प्रवेश नहीं हो पायेगा I

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily