पंचायती राज के साथ ग्रामीण परिवेश से जुडी हर खबर और जनता के ज्वलंत मुद़दो को सरकार के समक्ष रखने का साझा मंच
Saturday, 23 July 2022
बोलेरो कैम्पर गाडी मे परिवहन करते 40 कार्टुन अवैध अग्रेजी षराब व बीयर बरामद करने मे सफलता दो आरोपी गिरफ्ता
बोलेरो कैम्पर गाडी मे परिवहन करते 40 कार्टुन अवैध अग्रेजी षराब व बीयर बरामद करने मे सफलता दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला बाड़मेर द्वारा अवैध षराब व मादक पदार्थ की धरपकड़ तथा रीट परीक्षा के मध्यनजर बदमाषान पर निगरानी व गष्त करने के दिये गये निर्देषानुसार नितेष आर्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व षुभकरण वृत्ताधिकारी वृत्त गुडामालानी के निर्देषन में रमेष कुमार ढाका थानाधिकारी पुलिस थाना गुडामालानी के सुपरविजन में श्री हर्शाराम हैड कानि 712 मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर सरहद भाखरपुरा में एक बोलेरो केम्पर गाडी नम्बर आरजे 14 जीसी 2679 को रूकवाकर तलाषी ली गई तो गाडी में 34 कार्टुन अग्रेजी षराब व 6 कार्टुन बीयर इस प्रकार कुल 40 कार्टुन अवैध व परमिट के बरामद करने मे सफलता हासिल की गई। मुलजिम वाहन चालक फिरोज खां पुत्र गाजी खां जाति मुस्लमान निवासी सेवडी पुलिस थाना बागौडा व उसके साथी बलवन्ताराम पुत्र जबराराम जाति राजपुत निवासी पुनासा पुलिस थाना भीनमाल को गिरफ्तार किया जाकर पुलिस थाना गुड़ामालानी पर आबकारी अधिनियम मे प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान व पुछताछ की जा रही है।
टीम सदस्य-
हर्शाराम हैड कानि 712 पुलिस थाना गुड़ामालानी।
मूलसिंह हैड कानि 991 पुलिस थाना गुडामालानी ।
आसुराम कानि. 63 पुलिस थाना गुड़ामालानी।
जगदीष कानि 581 पुलिस थाना गुड़ामालानी।
लच्छाराम चालक कानि 996 पुलिस थाना गुडामालानी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
चिकित्सा मंत्री ने ली जालोर , बाड़मेर , पाली और सिरोही जिलों की समीक्षा बैठक बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए धन की कोई कमी नहीं चिकित्स...
-
बंधक बनाकर मारपीट करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार बालोतरा। जिले की पचपदरा पुलिस ने बंधक बनाकर मारपीट मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्त...
No comments:
Post a Comment