पंचायती राज के साथ ग्रामीण परिवेश से जुडी हर खबर और जनता के ज्वलंत मुद़दो को सरकार के समक्ष रखने का साझा मंच
Friday, 12 August 2022
युवक को आत्महत्या के लिये मजबुर करने वाले 04 मुलजिम गिरफ्तार, युवक से छीन कर ले जाया गया वाहन व वारदात में प्रयुक्त वाहन जब्त
युवक को आत्महत्या के लिये मजबुर करने वाले 04 मुलजिम गिरफ्तार,
युवक से छीन कर ले जाया गया वाहन व वारदात में प्रयुक्त वाहन जब्त
घटना का विवरण- दिनांक 08.08.2022 को प्रार्थी श्री भगाराम जाति माली निवासी आकली ने रिपोर्ट पेश की गई कि मेरा भाई स्वरूपाराम पुत्र चनणाराम जांति माली उम्र 23 वर्ष निवासी आकली को कुछ समय पूर्व से बाड़मेर निवासी स्वरूपसिंह पुत्र श्री केसरसिंह महेचा बाड़मेर आगोर, विक्रमसिंह पुत्र रामसिंह महेचा बाड़मेर आगोर, नरपतसिंह पुत्र शोभसिंह महेचा बाडमेर आगोर, जसु पुत्र दिनेश माली बलदेव नगर बाड़मेर वाले चारों लोग मेरे भाई को हमेशा रूपये के लिये आये दिन परेशान करते रहते थे तथा मानसिक प्रताड़ित कर जान से मारने की धमकिया दे रहे थे। दिनांक 01.08.2022 को मेरे भाई की गाडी नम्बर त्श्र 04 ज्। 6063 को स्टॉफ से छीनकर स्वरूपसिंह मेहचा की फोरच्यूनर गाड़ी के पिछे टाचिंग करके ले गये। उपरोक्त नामों वाले व्यक्ति द्वारा मेरे भाई को 10-15 दिनों से पिछा कर जान से मारने की तैयारी मे थे जिससे मेरा भाई डर कर मोबाईल बन्द कर घर पर ही था। उसे धमकाया गया कि घर से बाहर अकेला देखा तो तुझे जान से मार देंगे। उसके बाद मेरा भाई मानसिक रूप से परेशान होकर अपने आपको आत्महत्या करने करने का फैसला किया ऐसा मेरे भाई ने सुसाईड नोट में लिखा है जिससे यह साबित होता है कि मेरे भाई को उपरोक्त नामों के व्यक्तियों द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित कर आपने आप जान से मारने को मजबूर किया है तथा दिनांक 07.08.2022 रात्रि को मेरे भाई आकली में अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्मा हत्या कर ली वगैरा मजमून रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
कार्यवाही पुलिस:- पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रकरण की वारदात को गंभीरता से लेते हुए श्री नरपतसिंह अति.पुलिस अधीक्षक बाङमेर व वृताधिकारी श्री आनंदसिंह राजपुरोहित के सुपरविजन में अनुसंधान अधिकारी श्री श्यामसिंह उ.नि.पु. थानाप्रभारी शिव मय टीम को अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देष दिये गये। थानाधिकारी पुलिस थाना षिव मय टीम द्वारा पीङित पक्ष से हुए अनुसंधान व संकलित आसूचनाओं व प्रारम्भिक अनुसंधान से प्रकरण की वारदात में मुलजिमान 01. विक्रमसिंह पुत्र रामसिंह उम्र 19 साल जाति राजपुत निवासी बाडमेर आगोर पुलिस थाना सदर बाडमेर 2. नरपतसिंह पुत्र शोभसिंह उम्र 25 साल जाति राजपुत निवासी बाडमेर आगोर पुलिस थाना सदर बाडमेर, 3. स्वरूपसिंह पुत्र श्री केसरसिंह जाति राजपुत उम्र 26साल पैशा मजदुरी निवासी बाङमेर आगोर, पुलिस थाना सदर बाङमेर व 4. जसराज पुत्र दिनेशकुमार जाति माली उम्र 23 साल निवासी बलदेवनगर, पुलिस थाना सदर बाङमेर की भुमिका होना प्रमाणित पाया जाने पर दिनांक 10.08.2022 को मुलजिमान विक्रमसिंह व नरपतसिंह को गिरफ्तार किया जाकर विक्रमसिंह के कब्जा से मृत्तक स्वरूपाराम से छीन कर ले जायी गई बोलेरो पल्स त्श्र 04 ज्। 6063 गाङी को बरामद किया जाकर मुलजिमान को जेसी करवाया गया ताबाद दिनांक 11.08.2022 को मुलजिम स्वरूपसिंह को गिरफ्तार किया जाकर उसके कब्जा से वारदात में प्रयुक्त वाहन फोर्चुनर कार नं. ळश्र 01 ज्ञै 8886 को बरामद किया गया व आज दिनांक 12.08.22 को सह अभियुक्त जसराज माली को गिरफ्तार किया गया जिनको आज न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया हैं।
पुलिस टीम-
1. श्री श्यामसिंह उ.नि.पु., थानाप्रभारी शिव
2. श्री नीम्बसिंह कानि.228
3. श्री दौलतसिंह कानि.567
4. श्री रतनसिंह कानि.668
5. श्री कुंभाराम कानि.450
6. श्री ओमप्रकाश कानि.655
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
चिकित्सा मंत्री ने ली जालोर , बाड़मेर , पाली और सिरोही जिलों की समीक्षा बैठक बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए धन की कोई कमी नहीं चिकित्स...
-
बंधक बनाकर मारपीट करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार बालोतरा। जिले की पचपदरा पुलिस ने बंधक बनाकर मारपीट मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्त...
No comments:
Post a Comment