पंचायती राज के साथ ग्रामीण परिवेश से जुडी हर खबर और जनता के ज्वलंत मुद़दो को सरकार के समक्ष रखने का साझा मंच
Friday, 12 August 2022
दुपहिया वाहन चोरी प्रकरण में वांछित मुलजिम गिरफ्तार वाहन बरामद
दुपहिया वाहन चोरी प्रकरण में वांछित मुलजिम गिरफ्तार वाहन बरामद
सिणधरी। पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जिले में सम्पति सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों की दस्तयाबी हेतु दिये गये निर्देशानुसार सुरेन्द्रकुमार उनि थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी मय टीम द्वारा मोटरसाईकल चोरी के प्रकरण में वांछित मुल्जिम इंसाफ खां पुत्र कासम खां जाति मोयला मुसलमान उम्र 19 साल निवासी गिरली कितपाल को कुसीप पुलिस थाना सिवाना को गिरफ्तार कर दुपहिया वहन बरामद करने में सफलता हासिल की गई है। 26 जून की रात्रि में घर के आगे खड़ी मोटरसाईकिल को मुल्जिम इंसाफ खां पुत्र कासम खां जाति मोयला मुसलमान उम्र 19 साल निवासी गिरली कितपाल वगैरा द्वारा चुराकर ले जाने के सम्बंध मे प्रकरण सख्या 119/2022 धारा 379 भादस में दर्ज कर अन्वेशण षुरू किया गया। दुपहिया वाहन चोरी प्रकरण में मुकनाराम हैड कानि. मय टीम द्वारा वंाछित आरोपी इंसाफ खां पुत्र कासम खां जाति मोयला मुसलमान उम्र 19 साल निवासी गिरली कितपाल की तलाष पतारषी की जाकर आसूचना संकलन से मुलजिम इंसाफखां को कुसीप में जगह बजगह तलाष पतारसी कर दस्तयाब कर चुराई गई मोटरसाईकिल को बरामद कर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है। मुलजिम को आज न्यायालय में पेष किया जाकर 01 रोज पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया गया है। मुलजिम से अनुसंधान व पूछताछ की जा रही है। कार्यवाही में शामिल मुकनाराम हैडकानि, वेलाराम कानि, चुनाराम कानि टीम मे रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
चिकित्सा मंत्री ने ली जालोर , बाड़मेर , पाली और सिरोही जिलों की समीक्षा बैठक बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए धन की कोई कमी नहीं चिकित्स...
-
बंधक बनाकर मारपीट करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार बालोतरा। जिले की पचपदरा पुलिस ने बंधक बनाकर मारपीट मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्त...
No comments:
Post a Comment