Friday, 12 August 2022

मेगा हाइवे पर पलटी बस एक की मौत, कई घायल

सिणधरी।
दिव्य पंचायत
शनिवार सुबह सिणधरी के पास मेगा हाईवे पर निजी ट्रेवल्स की बस व मिनी ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई टक्कर के बाद पलट गई बस पलटने से एक की मौत हो गई वही तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह करीबन 8:40 के आस-पास सिणधरी के पास नाकोड़ा गोलाई में जयपुर से आ रही बस एक मिनी ट्रक से टकरा गई। बस में सवारिया बहुत कम थी अन्यथा बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। 
सूचना पर 108 एंबुलेंस दी मौके पर पहुंची एंबुलेंस पायलट सुखदेव सेन व EMT सुनील भार्गव ने बस में घायलों को बाहर निकाला वह सिणधरी अस्पताल पहुंचाया। वही मौके पर पहुंची सिणधरी पुलिस ने क्रेन की सहायता से बस को खड़ा किया और हाईवे से दुर्घटनाग्रस्त मिनी ट्रक बस को हटवा कर जाम खुलवाया।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily