‘‘आनलाईन फ़रॉड की गई 97 लाख 28 हजार 133 रुपए की राशि में से 85 लाख रूपये मय मुल्जिम
को गिरफ्तार व राशि बरामद करने में सफलता’’
दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क
बाड़मेर।
पुलिस अधीक्षक बाडमेर के निर्देशानुसार नितेश आर्य अति0 पुलिस अधीक्षक बालोतरा व ल शुभकरण वृताधिकारी वृत गुडामालानी के सुपरविजन में ओममप्रकाश उनि थानाधिकारी मय गठित टीम द्वारा थाना हल्का क्षेत्र में ऑनलाईन फ़रॉड की गई 97 लाख 28 हजार 133 रुपए की राशि में से 85 लाख रूपये मय मुल्जिम के बरामद करने में सफलता हासिल की गई।
घटना का विवरण - दिनांक 12.08.2022 को प्रार्थी देवीचंद पुत्र रामकिशन उम्र 34 साल जाति विश्नोई (गोदारा) निवासी रामपुरा,अरणयाली पुलिस थाना धोरीमन्ना ने उपस्थित थाना होकर पेश होकर एक टाईप सुदा रिपोर्ट पेश की कि हमारे डिजिटल पेमेंट का काम है तथा मोबाइल एप्प थार पे जो कि हमारी कंपनी के द्वारा बनाया हुआ है हम केवाईसी के जरिये रिटेलर बनाते है रिटेलर लोगो को डिजिटल पेमेंट की सर्विस प्रदान करते है जैसे एईपीएस, डीएमटी, रिचार्ज और बिल पेमेट आदि सर्विस प्रोवाइड करते है कि हमारे एक रिटेलर मुलाराम पुत्र भैराराम जाति मेघवाल निवासी मंगले की बेरी थाना हल्का आरजीटी जिला बाड़मेर वाले ने कंपनी के एप्प के साथ धोखाधड़ी करके 97 लाख 28 हजार 133 रुपए का फ़ौड कर लिया है कि उक्त घटना का हमे पता चलने पर हमने उक्त फ़ौडकर्ता मुलाराम की रितेलर आईडी के वोलेट को ब्लॉक कर दिया जिसमें 20 लाख 43 हजार 835 रुपए है बाकी का पेमेंट 76 लाख 84 हजार 298 रुपए उक्त फ़ौडकर्ता मुलाराम ने अपने अलग - अलग बैंक खातो में ट्रासफर कर लिया है वगैरा रिपोर्ट पर मुकदमा सख्या 86 दिनाक 12.08.2022 धारा 418,420,409,379 भादस के तहत दर्ज कर अन्वेषण शुरू किया गया।
गिरफ्तार मुलजिम-
थानाधिकारी के निर्देशन में एक टीम का गठन किया जाकर आस पास के मोबाईल डाटा का संकलन, आसूचना प्राप्त कर संदिग्ध मुलाराम पुत्र भैराराम जाति मेंघवाल निवासी मंगले की बेरी पुलिस थाना आरजीटी रावलीनाडी नगर जिला बाडमेर को दस्तयाब कर पूछताछ की गई तथा बैक रिकाॅर्ड प्राप्त किया गया तो अभियुक्त द्वारा थार बिजनेस सोल्युशन प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी नोएडा उतरप्रदेश का रिटेलर है। अभियुक्त मूलाराम द्वारा अपने मोबाईल एप्प थार पे के जरिये कम्पनी के 97 लाख 28 हजार 133 रुपए फर्जी तरीके से अपने विभिन खातो में जमा करवाया, कुछ राशि रोकड उठाकर छिपा दी। उक्त राशि का चोरी छुपे स्वय के लिये उपयोग लेता पाया जाने पर अभियुक्त को गिरफतार कर मुल्जिम के कब्जा से 2109290 रूपये रोकड भारतीय मुद्रा की बरामदगी की गई। शेष राशि मुल्जिम के बैक खाता में से 31 लाख 02 हजार 528 रूपये तथा 11 लाख 50 हजार पेएटीएम खाता मे,1 लाख एयरटैल पैमेन्ट बैक खाता मे, 20 लाख 50 हजार मोबाईल एप्प थार पे वोलेन्ट मे जमा खातो में पाई जाने पर उक्त राशि को फ्रिज करवाई गई। शेष 12 लाख रूपये तथा उक्त राशि से खरीदी गई सामग्री की बरामदगी की कार्यवाही जारी है। मुल्जिम मुलाराम को पेश अदालत कर पीसी रिमाण्ड पर लिया गया।
तरीका वारदात - अभियुक्त के मोबाईल फोन मे कई एम्प जैसे विड्राल, बैक बैलेस, मिनी स्टेटमैन्ट, एवम गुगल का आफशन जिनके जरिये अपने पास आने वाले आनलाईन ट्राजेक्शन करवाने वाले ग्राहक से आधार कार्ड व बैक डायरी लेकर उसका बैक बैंलेस चैक कर उनके पैसे अपने थार पै वोलेट मे विड्रॉल कर अपने खाता मे ट्रास्फर करने के बाद वह पैसे यह अपने एटीएम या बैक से विड्राल भरकर उठाकर ग्राहक को देने की बात दौराने पुछताछ बताई है। उक्त के पास नरेगा हफता वाले ग्राहक, पैन्शनधारी, आवास किस्त वाले तथा लाॅन करवाने वाले लोग जो गांवो के अनपढ लोग जो आया करते थे। इस कार्य के साथ- साथ अभियुक्त द्वारा एप्प के साथ छेडछाड कर मोबाईल थार पे एप्प के जरिये थार बिजनेस सोल्युशन प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी नोएडा उतरप्रदेश से रिटेलर अभियुक्त मूलाराम ने थार पे एप्प के जरिये कम्पनी के 97 लाख 28 हजार 133 रुपए फर्जी तरीके से चोरी कर अपने विभिन खातो में जमा करवाकर चोरी छुपे रुपये स्वय के लिये उपयोग लेता पाया गया।
पुलिस टीम
1. ओममप्रकाश उनि थानाधिकारी
2. राणाराम सउनि
3. मनोहरलाल ह ैडकानि 1022
4. पेमाराम हैडकानि 652
5. वीरम खान ह ैडकानि 473
6. महिपालसिंह हैडकानि प्रभारी डीसीआरबी
7. भुपेन्द्रसिह भाटी कानि डीसीआरबी
8. मागीलाल कानि 1431
9. नेमाराम कानि 927
10. धमेन्द्रसिह कानि 1302
11. जुझाराम कानि 1432
12. नवलाराम कानि 267
13. ईश्वरसिंह कानि 283
14. श्रीमति केशी मकानि 1605
15. पवन कुमार कानि पुलिस चैकी बाण्ड
No comments:
Post a Comment