Friday, 5 August 2022

पूर्व मंत्री बायतु विधायक की पहल से घर घर पहुँची मेडिकल टीम, बीमार पशुओ का हुआ शुरू

पूर्व मंत्री बायतु विधायक की पहल से घर घर पहुँची मेडिकल टीम, बीमार पशुओ का हुआ शुरू।
बायतू/बाड़मेर। बायतू विधानसभा क्षेत्र में बायतू, गिड़ा व पाटोदी में पशुओ उपचार के लिए अलग अलग टीमों के माध्यम दवाई पहुंची जिसे पशुओ का इलाज शुरू हुआ। बायतु विधायक हरीश चौधरी के द्वारा गुरुवार को पंचायत समिति बायतु व गिड़ा सभागार में बैठक ली गई जिसका असर दूसरे ही दिन देखने को मिला। बायतु विधायक हरीश चौधरी के द्वारा पशुओ में फैली लंपी स्किन बीमारी की रोकथाम हेतु 10 लाख रुपये की दवाई मँगवाकर टीमो को सुपुर्द की। वही बायतू पंचायत समिति के अंतर्गत सभी 36 पंचायतों में अलग अलग 6 टीमें बनाई हुई है जिसमे प्रत्येक टीम के छह ग्राम पंचायत में सर्वे कर बीमार पशुओ को दवाई दी जा रही है। वही टीम के द्वारा पशुपालको को बचाव के तरीके बताए जा रहे है। जिसके उपयोग से पशुओ को काफी राहत भी मिल रही है। पशुपालन विभाग की बचाव टीम के ग्राउंड में कार्य कर रहे पशुधन सहायक राजेन्द्र कुमार ने बताया कि हमारी टीम के नंबर सभी जगह वाट्सएप ग्रुपो में दे रखे हैं वही किसी भी पशुपालन का फोन आता है तो तुरंत उस जगह जाकर उसके बीमार पशुओ को इलाज दिया जाता हैं।  पशुओ में फैली लंपी स्कीन डिजीज बीमारी की रोकथाम हेतु इलाज कार्य चल रहा हैं।
जिले में पशुओं में फैली घातक बीमारी लंपी स्किन पर कंट्रोल करने को शीर्ष उपाय जारी है। जिला कलेक्टर लोक बंधु ने जिले में पंचायत समितिवार पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त किए हैं। वहीं लंपी स्किन डिजीज के प्रसार के नियंत्रण को जिला कलेक्टर लोकबंधु ने शुक्रवार को बायतु ब्लॉक में गौशालाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गौशालाओं में संक्रमण की रोकथाम को आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए।  जिला कलेक्टर लोक बंधु ने शुक्रवार को बायतु में स्थित गौशाला का निरीक्षण किया।  उन्होंने गौशाला में गोवंश के लिए की गई व्यवस्थाओ को देखा। उन्होंने गोवंश के चारा पानी की व्यवस्था का जायजा लिया एवं गौशाला प्रबंधन से संक्रमण की रोकथाम की जानकारी ली।
  जिला कलेक्टर ने गौशालाओ में बीमार पशुओं को स्वस्थ पशुओं से अलग रखने के लिए निर्देश दिए। साथ ही सभी गौशालाओ में स्प्रे एवं फॉगिंग करने के निर्देश दिए ताकि संक्रमण का विस्तार नहीं हो सके। उन्होंने कहा कि गौशालाओं में अधिक पशुओं की संख्या के मद्देनजर लंबी डिजीज फैलने की संभावना अधिक है इसलिए गौशालाओं में सफाई व्यवस्था पुख्ता रखी जाए एवं मक्खी -मच्छर को फेलने से रोका जाए क्योंकि ये ही वायरस को फैलाते हैं। भ्रमण के दौरान उपखंड अधिकारी जगदीश सिंह आशिया, विकास अधिकारी अमित चौधरी समेत पशुपालन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily