शहीद परिवारों के घर पहुंचकर तिरंगा वितरित अभियान की शुरुआत की।
हर घर तिरंगा अभियान को लेकर तिरंगा वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की।
आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत अनुकरणीय पहल है हर घर पर तिरंगा फहराकर इस अभियान को सफल बनाने के लिए बायतु पंचायत समिति में भाजपा जिला उपाध्यक्ष सिगरथी देवी चौधरी,भाजपा नेता तिलोकचंद चौधरी ने शहीदों के घर पहुंच कर परिवार को तिरंगा वितरित किया नोसर गांव में शहीद नारायण राम जी काकड़, माधासर गांव में शहीद कुम्भाराम जी, बायतु पनजी में शहीद मगाराम जी, शहीद देवाराम जी, कोसरिया में शहीद बाधाराम जी, के शहीद स्मारक पर नमन करते हुए शहीद परिवार को तिरंगा वितरित किया घर-घर तिरंगा अभियान की आगामी 13 से 15 अगस्त को हम अपने घर पर तिरंगा फहराया एवं इस अभियान को सफल बनाने का आग्रह किया तिरंगा वितरित अभियान की शुरुआत शहीद परिवारों के वहां से की एवं शहीद स्मारकों पर वृक्षारोपण भी किया भाजपा नेता तिलोकचंद चौधरी ने बताया यह समय सिर्फ आजादी के 75 वर्ष का उत्साह नहीं है बल्कि पूरे देश के सामने को सामाजिक शक्ति को दर्शाने का भी समय है इसलिए हर घर तिरंगा अभियान देश के प्रत्येक नागरिक में एकता व अखंडता का भाव जागकर उन्हें राष्ट्र के प्रति समर्पित जाने का संदेश देता है चौधरी ने कहा आगामी चार-पांच दिन के अंदर बायतु विधानसभा क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचकर तिरंगा वितरित करने का कार्यक्रम रहेगा।
No comments:
Post a Comment