जेसी आई बालोतरा द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित
बालोतरा। जेसी आई बालोतरा-चेप्टर द्वारा स्थानीय लघु उद्योग मण्डल में जेसी सदस्य स्व. कमलेश सिंघवी की पुण्य तिथि पर रक्तदान शिविर का विशाल आयोजन किया गया। शिविर का प्रारम्भ जेसी सुशील सालेचा ने नवकार मंत्र का गान कर किया। तत्पश्चात परम्परागत जेसी आस्था का वाचन को कोषध्यक्ष तनसुख सिंघवी ने किया।
ब्लड डोनेशन शिविर के प्रोजेक्ट डायरेक्ट गौतम चौकसी ने बताया कि शिविर में रक्तदाताओं बड़े जोश से उत्साह दिखाया एवं सिर्फ एक घंटे में ही टार्गेट 63 यूनिट का पूरा कर दिखाया। मुख्य अतिथि के रूप में न.प. अध्यक्षा सुमित्रादेवी व विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा नेता गणपत बांठिया व रूपचंद सालेचा (CEPT अध्यक्ष) एवम श्री ओसवाल समाज अध्यक्ष शांतिलालजी डागा मौजूद थे। शांतिलालजी डागा ने बताया की कमलेश सिंघवी सरल हदय व समाजसेवी व्यक्तित्व थे। श्री बांठिया ने कमलेश सिंघवी द्वारा समाज हित के कार्यों में हमेशा तत्परता से पहल को महत्वपूर्ण बताया।
अध्यक्ष तनसुख नाहटा ने सभी का आभार व्यक्त किया व रवि मंडोत ने सिंघवी द्वारा किए गए करुणा प्राजेक्ट एवं ब्लड केम्प आदि की सराहना की।
सिंघवी की पुण्य तिथि पर आयोजित केम्प में प्रभा सिंघवी, भरत मेहता, नीलेश बालड़, पवन नाहटा रणजीत श्रीश्रीमाल, कमलेश मेहता, निकी मेहता, राकेश सालेचा, अरुण छाजेड़, विमल कवाड़, अभिनंदन कावेरी, शिखा जिंदल, विनोद कोठारी, विक्रम छाजेड़, मनीष सालेचा, मनीष मंडोत, महावीर मेहता, नरेन्द्र गोगड़, रमेश मण्डोत, दिनेश कोठारी, मितेष लुंकड़, विनय मोदी, सिद्धार्थ आदि JCI सदस्य मौजूद थे। राजकीय नाहटा चिकित्सालय की टीम ने पूर्ण सहयोग देकर ब्लड एकत्रित किया। भारी संख्याओं में सभी सदस्यों द्वारा पुष्प अर्पित कर एवं दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
No comments:
Post a Comment