Sunday 18 September 2022

आमजन की आकांक्षाओं और आवश्यकताओं को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं पीएम मोदी : कैलाश चौधरी

आमजन की आकांक्षाओं और आवश्यकताओं को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं पीएम मोदी : कैलाश चौधरी

स्थानीय भाजपा बाड़मेर की ओर से भगवान महावीर टाउन हॉल में 'मोदी @20' के तहत आयोजित प्रबुद्ध जन सम्मेलन में उपस्थित रहे केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, प्रधानमंत्री मोदी को बताया आर्थिक उन्नयन और भारतीय विदेश नीति का पुरोधा
बाड़मेर

मोदी @20 के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 साल के गुजरात के मुख्यमंत्री एवं देश के प्रधानमंत्री के रूप में राजनीतिक जीवन के उपलक्ष्य में स्थानीय भारतीय जनता पार्टी, बाड़मेर की ओर से रविवार को भगवान महावीर टाउन हॉल में प्रबुद्ध जन सम्मेलन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 साल के राजनीतिक जीवन को देश व आमजन के लिए समर्पित बताया। इस सम्मेलन में उद्यमी, व्यापारी, अधिवक्ता, डाक्टर, समाजसेवी, शिक्षक, सीए, इंजीनियर, सामाजिक क्षेत्र में जनहितार्थ उत्कृष कार्य करने वाले लोगों सहित भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि सम्मिलित हुए। 
प्रबुद्ध जन सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि मोदी @20 पुस्तक बताती है कि नरेंद्र मोदी ने अपनी प्रशासनिक क्षमता से किस प्रकार देश के आम नागरिकों की आकांक्षाओं, आवश्यकताओं और जरूरतों को पूरा करने का प्रयास किया है। साथ ही आने वाली कठिनाइयों को कितनी सहजता के साथ दूर भी किया है। कैलाश चौधरी ने कहा कि भारत एक ऐसा देश है, जिसमें समय-समय पर परिवर्तन करने के लिए विवेकानंद सहित तमाम हस्तियों ने जन्म लिया और परिवर्तन की गाथा लिखी। ऐसे ही मौजूदा समय में नरेंद्र मोदी एक ऐसे राजनीतिक शख्सियत हैं, जिन्होंने राजनीतिक पटल के साथ सामाजिक परिवर्तन, आर्थिक उन्नयन और विदेश नीति में भी भारत की मजबूती का लोहा मनवाया है। उसे समाज के सामने लाने का यह पुस्तक 'मोदी @20' एक सफल प्रयास है।

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिलीप पालीवाल ने कहा कि 'मोदी @20' पुस्तक के एक-एक पाठ में उल्लिखित है, जिसको पढ़ने के बाद निश्चित रूप से पाठक नरेंद्र मोदी जी के कार्य व्यवहार से प्रभावित होगा। सीए जितेंद्र बोथरा ने बताया कि मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी के कार्यकाल ने इस देश को विश्व पटल पर मजबूती के साथ पहले पायदान पर स्थापित करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है। भाजपा जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के हर तबके के लोगों के बीच अपनी जगह बनाई है। पिछले 20 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना 1 दिन की भी छुट्टी लिए हर दिन जनता को समर्पित  किया। उन्होंने खुद को प्रधानमंत्री की बजाय प्रधान सेवक कहना ज्यादा पसंद किया है। कार्यक्रम के संयोजक भाजपा जिला मंत्री रमेश शर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम में यह रहे उपस्थित : प्रदेश कार्यसमिति सदस्य स्वरूप सिंह राठौड़, विशिष्ट जन सीए जितेंद्र बोथरा, जिला महामंत्री स्वरूप सिंह खारा, पूर्व विधायक जालम सिंह रावलोत, पूर्व मंत्री अशरफ अली तेली, अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण बडेरा, जिला प्रवक्ता ललित बोथरा, भवानी शंकर शर्मा, भागीरथ चौधरी, अरविंद तापड़िया, सुरेंद्र तापड़िया, एडवोकेट अंबालाल जोशी, पदम सिंह कछवाहा, चौहटन प्रधान रूपाराम सारण, पुरखाराम मांजू, सीगरथी देवी, भोम सिंह सुंदरा, विजेंद्र गोदारा, मेघाराम गढवीर, स्वाति चारण, अनामिका, कैलाश कोटडिया, ताराचंद जाटोल, धनराज सोनी, मिर्चुमल कृपलानी, मांगीलाल जाट, मिश्रीमल जैलिया, रमेश सिंह इंदा, सुरेश मोदी, पृथ्वी चंडक, आनंद पुरोहित, चंपत सिंह भंवरिया, देवीलाल कुमावत, धनसिंह मौसेरी, अनीता चौहान, बलवंत सिंह भाटी, महेंद्र राजपुरोहित, वीरमाराम मेघवाल, महंत राजूदास भील, ईश्वर नवल, वीरमाराम चौधरी सहित भाजपा के पदाधिकारी एवं सैकड़ों प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily