Sunday 18 September 2022

असली सोने के बिस्कुट सस्ते में देने का झांसा देकर नकली सोने का बिस्कुट देकर, ठगी कर राषि हड़प करने के प्रकरण में 1 आरोपी गिरफतार

असली सोने के बिस्कुट सस्ते में देने का झांसा देकर नकली सोने का बिस्कुट देकर, ठगी कर राषि हड़प करने के प्रकरण में 1 आरोपी गिरफतार
बाड़मेर। जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा सस्ती रेट पर असली सोने की जगह नकली सोना देकर ठगी कर  रूपये हड़प करने की वारदात को गम्भीरता से लेते हुए ऐसे ठगों की दस्तयाबी हेतु दिये गये निर्देषानुसार श्री नरपतसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाडमेर व श्री आनन्दसिंह वृताधिकारी वृत बाड़मेर के सुपरविजन में श्री गंगाराम खावा निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर के निर्देषन में गठित टीम द्वारा प्रकरण में एक आरोपी को अहमदाबाद, गुजरात से गिरफतार करने में सफलता हासिल की गई।  
घटना का विवरण - दिनांक 19.08.2022 को प्रार्थी श्री जुजार जागिङ उर्फ जुजाराम पुत्र श्री छगनलाल जाति सुथार उम्र 31 साल पैशा सुथारी कार्य निवासी रॉय कोलोनी बाङमेर ने पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर पर रिपोर्ट पेष की कि मेरी फेसबुक के जरीये अनिल पटेल नाम व्यक्ति से दोस्ती हुई तो उसने सम्पर्क के दौरान बताया कि मै सोना बेचने का काम करता हुं, यदि आपको चाहिये तो बता देना तो मैने सस्ते के लालच मे व मेरे घर मे मेरी बहन की शादी में जरुरत होने के कारण उसको बोला कि मुझे सोना की जरुरत  है तो अनिल पटेल नाम के व्यक्ति ने मेरे मोबाईल नम्बर 9887609058पर उसने अपने मोबाईल नम्बर 6356010863, 7798840481, 8169759653, 7709533112 व 7378653598 वगैरा नम्बरों से लगातार सम्पर्क करता रहा और दिनांक 22.07.2022को फोन किया और  बताया कि पेमेन्ट लेकर सिरोही आ जाओ आपको एक हाथ सोना और आप एक हाथ पेमेन्ट दे दो तब मैने सिरोही  आने के लिये मना किया तो उक्त मुलजिम बाङमेर चौहटन चौराहा पर आया तथा मुझे कहा कि मै बाङमेर चौहटन चौराहा पर आ गया हूं , आप यहां पर आ जाओ तब मै और मेरा दोस्त दोनों गाङी लेकर चौहटन चौराहा बाङमेर गये तो वहां अनिल पटेल व उसका साथी मिला तो उसने गोल्ड का बिस्कुट दिया हमने 4,50,000 रुपये अक्षरे चार लाख पचास हजार रुपये नकद दिये। बाद मे हम घर आ गये और सोनी की दुकान पर चैक करवाया तो वो डुप्लीकेट गोल्ड निकला। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 379/2022 जुर्म धारा 420, 406 भा.दं.सं. में दर्ज श्री सुरजसिंह हैड कानि मय जाब्ता की विषेष टीम का गठन करते हुये धोखाधडी करने वाले मुलजिमान की तलाष पतारसी शुरू की गई। 
कार्यवाही पुलिस - दौराने अन्वेषण व तलाष पतारसी श्री सुरज सिंह हैड कानि मय गठीत टीम द्वारा वांछित आरोपीयान के मोबाईल नम्बरो के आधार पर व तकनीकी सहायता तथा आसूचना संकलन से परिवादी को झांसा देकर राषि हड़प करने के एक आरोपी किरीट कुमार पुत्र बाबु भाई अमीन जाति पटेल उम्र 33 साल निवासी म.न.बी 08 वात्रक सिंचाई कोलोनी बस स्टेण्ड के पीछे मोडासा जिला अरवली मुलगाव हेलोदर तालुका मालपुर जिला अरवली हाल म.न.ए 601 एम्पायर हाईडस गोडासर चार रास्ता ईसनपुर अहमदाबाद राज्य गुजरात को अहमदाबाद से दस्तयाब कर बाद पूछताछ बापर्दा गिरफतार करने की सफलता अर्जित की की गई। आरोपी की पुलिस अभिरक्षा प्राप्त की जाकर घटना में शरीक अन्य मुलजिमान व झांसा देकर हड़प की गई राषि की बरामदगी के प्रयास जारी है। 
आम जनता से अपीलः-  आमजन से अपील की जाती हैं कि आप किसी भी प्रलोभन सस्ती वस्तुओ के लालच में नही आवें। वर्तमान समय में काफी ठग, साईबर अपराधी आये दिन झुठे झांसे में लेकर ऐसी घटनाओ को अंजाम दे रहें है। जिनके प्रलोभन व सस्ती वस्तुओ के लालच में आकर भोली भाली जनता की अपनी मेहनत के रूपये ऐसे लोगो द्वारा हड़प किये जाते है। आपसे पुनः अपील है कि आप सजग रहे तथा ऐसी किसी शक्स के बारें जानकारी हो तो अविलम्ब अपने नजदीकी पुलिस थाना में देवे ताकी तुरंत प्रभाव से ऐसे लोगो पर अंकुष लगाया जाकर प्रभावी कार्यवाही की जा सकें। 
कार्यवाही में शामिल टीम -
आमजन से अपील की जाती हैं कि आप किसी भी प्रलोभन सस्ती वस्तुओ के लालच में नही आवें। वर्तमान समय में काफी ठग, साईबर अपराधी आये दिन झुठे झांसे में लेकर ऐसी घटनाओ को अंजाम दे रहें है। जिनके प्रलोभन व सस्ती वस्तुओ के लालच में आकर भोली भाली जनता की अपनी मेहनत के रूपये ऐसे लोगो द्वारा हड़प किये जाते है। आपसे पुनः अपील है कि आप सजग रहे तथा ऐसी किसी शक्स के बारें जानकारी हो तो अविलम्ब अपने नजदीकी पुलिस थाना में देवे ताकी तुरंत प्रभाव से ऐसे लोगो पर अंकुष लगाया जाकर प्रभावी कार्यवाही की जा सकें। 
कार्यवाही में शामिल टीम -
 गंगाराम खावा निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर
 सुरज सिंह हैड कानि 700  पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर 
 महिपाल सिंह हैड कानि 926 साईबर सैल बाड़मेर 
जयकिशन हैड कानि 119 पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर 
 रूपसिंह कानि 360 पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर 
 रामस्वरूप कानि 770 पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर 
अर्जुन सिंह कानि 1205 पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर 
भरत कुमार कानि 1132  पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर 

No comments:

Post a Comment

divya panchayat