Monday 5 September 2022

धर्मधारी में जावो गाजण माता ने मनाओ....एक शाम गाजण माता के नाम भजन संध्या का आयोजन

धर्मधारी में जावो गाजण माता ने मनाओ....
एक शाम गाजण माता के नाम भजन संध्या का आयोजन
दिव्य पंचायत
बालोतरा।
माली समाज पड़ियार संघ सेवा समिति के तत्वावधान में बालोतरा से श्री गाजण माता मंदिर धर्मधारी पावन पैदल यात्रा संघ के यात्रियों ने श्री गाजण माता मंदिर पहुँच कर पूजा अर्चना की। माली समाज पड़ियार संघ सेवा समिति के संघ सचालक ओमप्रकाश माली कनाना ने बताया कि बालोतरा से श्री गाजण माता तक पैदल संघ का आयोजन किया गया।संघ यात्रियों ने धर्मधारी पहुँच कर श्री गाजण माता मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना करते हुए देश व समाज व घर मे खुशहाली की कामना की।
भजन संध्या का आयोजन
मंदिर परिसर के समीप शनिवार रात्रि को एक शाम श्री गाजण माता के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया।जिसमे ख्यातिप्राप्त भजन गायकों ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। आयोजित भजन सध्या का शुभारंभ भजन गायक भरत बीजापुरी ने गणपति वंदना मैं थाने सिवरू गणपत देवा....से किया।उन्होंने ने गुरु महिमा के साथ अनेको भजनों की प्रस्तुतियां दी।उसके बाद ख्यातिप्राप्त भजन गायक कलाकार रामेश्वर सेवाड़ी ने भजन धर्मधारी में जावो गाजण माता ने मनाओ.....,भजन धर्मधारी
री गाजण माता भेरूजी ने बुलावे....... आवो रणुजा रा राजा थारे नवखण्ड वाजे बाजा...
सहित अनेको भजनों की प्रस्तुतियां देकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।वही नृत्य कलाकार सरदार सिंह राजपुरोहित ने माताजी का रूप धारण कर प्रस्तुति देकर मनमोह लिया। भजन गायक रमेश सुथार पाली व नरेश माली बालोतरा ने भी भजनों की प्रस्तुतियां देकर श्रद्धालुओं को भक्तिरस से सरोबार कर दिया।भजन संध्या के दौरान कवि सुखदेव सिंह आउआ ने अपने काव्य पाठ से श्रद्धालुओं ने हसीं के ठहाके लगाए।भजन संध्या के दौरान माली समाज पड़ियार संघ सेवा समिति के राकेश कुमार,पारसमल, तेजाराम, भरत हबतोनी, ओमप्रकाश प्रजापत, पार्षद महावीर माली, रोहित सोलंकी, प्रह्लाद खारोडिया, महेंद्र कुमार सहित सैकड़ो की सँख्या में श्रद्धालुओं उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat