किटनोद गांव में एक शाम गोगाजी के नाम विशाल भजन संध्या संपन्न
दिव्य पंचायत/वीरम देवासी
बालोतरा। निकटवर्ती किटनोद गांव में रविवार की रात्रि को विशाल भजन संध्या आयोजित की गई व सोमवार को गोगाजी मेले का आयोजन होगा। किटनोद मेले में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 4 सितंबर को रात्रि में भजन संध्या व 5 सितंबर को मेले का भव्य आयोजन किया गया। भजन संध्या में ख्यातिप्राप्त गायक कलाकार नारायणराम माझीराणा, अनिता सिसोदिया एवं शिवलाल एंड पार्टी ने भजनों की प्रस्तुतियां दी।
किटनोद गांव सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पचपदरा विधायक मदन प्रजापत, बालोतरा पंचायत समिति प्रधान भगवत सिंह जसोल, रूपेंद्र सिंह ABEO, जगदीश प्रजापत पीओ, सरपंच शोभा कंवर, पंचायत समिति सदस्य सुशीला चौधरी सहित तमाम जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। मेले को सफल आयोजन को लेकर ग्राम विकास अधिकारी बाबुलाल प्रजापत सहित किटनोद पंचायत व ग्रामवासियों ने लग्न से मेहनत की
No comments:
Post a Comment