108 एंबुलेंस के स्टेट हेड ने बाड़मेर का निरीक्षण कर जांची व्यवस्थाएं
दिव्य पंचायत
बाड़मेर। 108 एंबुलेंस प्रोजेक्ट सेवा प्रदाता GVK EMRI के स्टेट हेड श्री सुशील ठाकुर एवं SCM हेड श्री दीपक शर्मा जी ने रविवार को बाड़मेर का दौरा किया और 108 एम्बुलेंस का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जांची इस दौरान व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई जाने पर सभी 108 कर्मचारियों को दीपावली को पारितोषिक के रूप में और सर्दी से बचाव के लिए जैकेट दिए गए 108 के स्टेट हेड श्री सुशील ठाकुर ने निरीक्षण के दौरान कहा कि कंपनी का उद्देश्य लोगों की जिंदगी बचाना है इसके लिए इससे संबंधित मेडिसिन और जरूरत के हिसाब से इक्विपमेंट गाड़ी में उपलब्ध होने चाहिए किसी प्रकार की कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी 108 नंबर पर आने वाला हर कॉल हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है और इस कार्य मे लगे हुए वाहन चालक और नर्सिंग कर्मी इस जिम्मेदारी को अच्छी तरह से निभा रहे हैं इस दौरान बाड़मेर के 108 प्रोग्राम मैनेजर श्री जयदीप गुप्ता जी और 108 के समस्त कर्मचारीगण मौजूद रहे और बाड़मेर के CMHO श्री चंद्रशेखर गजराज जी ने भी 108 कार्य की सराहना की है
No comments:
Post a Comment