Saturday 15 October 2022

विश्व के टॉप 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों में राजस्थान मूल के डॉ महावीर गोलेच्छा

विश्व के टॉप 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों में राजस्थान मूल के डॉ महावीर गोलेच्छा
दिव्य पंचायत/ बालोतरा
भारत सरकार के इंस्पायर फेलो एवं अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त स्वास्थ्य नीति विशेषज्ञ डॉ. महावीर गोलेच्छा को इस साल स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय की और से जारी वैज्ञानिकों की सूची के शीर्ष दो प्रतिशत में शामिल किया गया है। अमेरिका का स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय हर साल दुनिया भर के शीर्ष दो प्रतिशत शोधकर्ताओं के लिए उनके शोध प्रकाशनों के आधार पर डेटा जारी करता है। यह डेटा प्रतिष्ठित एल्सेवियर प्रकाशक की ओर से प्रकाशित किए जाते हैं। लगातार दूसरे वर्ष डॉ. गोलेच्छा के इस वैश्विक सूचि में स्थान मिला है.
नियम के अनुसार, सभी शोधकर्ताओं को 22 वैज्ञानिक क्षेत्रों और 176 उप क्षेत्रों में वर्गीकृत किया गया है। इस अध्ययन के आधार पर एक लाख वैज्ञानिकों में से 2 फीसदी की पहचान कार्य के आधार पर की गई, जिनके अनुसंधान कार्यों ने उनके संबंधित क्षेत्रों की प्रगति में योगदान दिया है और शोधकर्ताओं को भी इससे फायदा हुआ है.
डॉ. महावीर गोलेच्छा को पब्लिक हेल्थ, स्वास्थ्य अनुसन्धान के क्षेत्र में सम्मिलित किया गया, इस क्षेत्र में उन्होंने 75 से भी ज्यादा अनुसन्धान पत्र विश्व की प्रसिद्ध अनुसन्धान पत्रिकाओं में प्रकाशित किये, जिसमे लांसेट, ब्रिटिश मेडिकल जर्नल, नेचर, ग्लोबल हेल्थ, अर्बन हेल्थ, इ क्लीनिकल मेडिसिन, सोशल साइंस मेडिसिन प्रमुख है. डॉ. गोलेच्छा इन सभी पत्रिकाओं में अनुसन्धान पत्र प्रकाशित करने वाले सबसे युवा भारतीय है.
ज्ञात रहे है की डॉ. गोलेच्छा ने अल्ज़ाइमर एवं एपिलेप्सी जैसी जटिल मस्तिष्कीय बीमारियों के लिए कई
मेडिसिन पर रिसर्च किया एवं उनकी दवा को खोजने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. डॉ. महावीर गोलेच्छा
को उनके द्वारा मेडिसिन अनुसंधान, स्वास्थ्य नीति निर्धारण एवं सामाजिक सेवाओं में योगदान के लिए
40 से अधिक इंटरनेशनल, नेशनल एवं सामाजिक सम्मानों से सम्मानित किया जा चूका है.
डॉ. महावीर गोलेच्छा ने स्वास्थ्य नीति निर्धारण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, जिसमे नेशनल हेल्थ मिशन, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, जेनेरिक मेडिसिन योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना, स्वास्थ्य सिस्टम परियोजना इत्यादि प्रमुख है. वर्तमान में वो उत्तर प्रदेश सरकार एवं यूनिसेफ के साथ मिलकर आपदा प्रबंधन के नए मॉडल विकसित कर रहे है. डॉ. महावीर गोलेच्छा की उच्च शिक्षा एम्स, दिल्ली, लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एवं अमेरिका में हुई.
वर्तमान में डॉ. महावीर गोलेच्छा आइआइपीएसजी से सलग्न है, वे भारत सरकार के नीति आयोग, स्वास्थ्य मंत्रालय एवं विज्ञान मंत्रालय के महत्वपूर्ण प्रोजेक्टों में कार्य कर रहे है. डॉ. गोलेच्छा गुजरात सरकार एवं भारत सरकार के कॉमन रिव्यु मिशन की टीम मेंबर भी है.

No comments:

Post a Comment

dp