Friday 21 October 2022

20 जाँबाजो के अपनो तक पहुँचा संबल और सम्मान का कारवां

20  जाँबाजो के अपनो तक पहुँचा संबल और सम्मान का कारवां
टीम थार के वीर का " दीवाली का त्यौहार - वीर शहीदों के द्वार "।
बाड़मेर। सरहदी बाड़मेर- जैसलमेर में दीवाली का त्योहार - वीर शहीदों के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत टीम थार के वीर के सदस्य उन परिवारों के पास दीपावली की शुभकामनाओं और उपहारों के साथ पहुँच रहे है जिनके अपनो ने अपने अदम्य पराक्रम का परिचय देते हुए माँ भारती के लिए अपनी जान न्योछावर कर दी। शुक्रवार  को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर राजस्थान पुलिस के शहीद मगनाराम के पुत्र खुमानाराम ,शहीद विश्वेन्द्र सिंह की वीरांगना दमी देवी ,शहीद बाबूलाल और शहीद लालाराम के परिजनों का जिला पुलिस लाईन में जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ,कर्नल रोहित बुंदेला ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह जैतावत ,संरक्षक रावत त्रिभुवन सिंह ,साउथ वेस्ट माईनिंग लिमिटेड के जनरल मैनेजर दिलीप कुमार सिंह ,सह संरक्षक बालसिंह राठौड़ की उपस्थिति में  बहुमान थार के वीर संस्थान और जिला पुलिस प्रशासन  ने किया। 
       मरुधरा के कण कण में वीरता और शौर्य की गाथाएं रची बसी है। समय समय पर यहां के वीर सपूतों ने देश के लिए बलिदान देकर राष्ट्र का सिर फक्र से ऊंचा किया है। इन शहीद परिवारों को सम्बल और सम्मान देने के लिए  थार के वीर संस्थान लगातार चौथी  बार  "दीवाली का त्यौहार - वीर शहीदों के द्वार "कार्यक्रम को कर रहा है  । इस कार्यक्रम के तहत अब तक बाड़मेर और जैसलमेर जिले के 18  शहीदों के परिजनों के पास पहुँच कर टीम थार के वीर दीपावली का उपहार और पूरे जिले की तरफ से शुभकामनाएं प्रेषित कर रही  है।
         थार के वीर संस्थान के संयोजक रघुवीरसिंह तामलोर  ने बताया कि मोहनगढ़ जैसलमेर के अमर शहीद सेना मैडल राजेन्द्रसिंह के परिवार का टीम सदस्य समंदरसिंह ने सम्मान किया  वहीं शुक्रवार  को ही अमर शहीद सिपाही मंगलसिंह रेवाडा ,सिपाही हेमसिंह कोरणा , धनसिंह निवासी नेवरी और मोटाराम खिम्पलीखेड़ा  के परिवारजनों का सम्मान टीम थार के वीर के कल्याणपुर प्रभारी कालूराम ने किया। इसी तरह  बायतु प्रभारी मुकेश काकड़ और नरसाराम नोसर ने सिपाही बालाराम खोखसर ,सिपाही मोतीपुरी परेउ ,सिपाही स्वरूपसिंह परेउ ,सिपाही मगनाराम गिड़ा ,सिपाही नारायणराम हालोनी ,सिपाही दीपाराम संतरा और मागराम बायतु पणजी के घर पहुंचकर सम्मान किया।
 
इसी तरह 1971 के भारत पाक युद्ध के हीरो और शौर्य चक्र विजेता चतरसिंह ढोक और शहीद मूलाराम बिसारणीया की वीरांगना का चौहटन प्रभारी विपुल शर्मा और अजयसिंह  ने परिजनों का बहुमान किया । वहीं शहीद नरपतसिंह राजमथाई और बसरा निवासी शहीद पहाड़सिंह के परिवार का भी बहुमान किया गया । इस साल थार के वीर संस्थान 50 शहीद परिवारों के घर भामाशाह आनंद शर्मा ,श्रवण कुमार गौरा ,राजेश कुमार माहेश्वरी और इंदर पुओहित के सहयोग से मिठाई का पैकेट , गिफ्ट हैम्पर ,लक्ष्मी पूजन ,दीपक ,शॉल और शुभकामना संदेश भेंट  किये जा रहे है ।

No comments:

Post a Comment

dp