बालोतरा।
महावीर इंटरनेशनल अपेक्स अन्तर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम बांठिया ने बेंगलुरु में कन्नड़ विधि से महालक्ष्मी पूजन के साथ सभी केंद्रों से सभी नागरिकों के खुशहाली एवं समृद्धि की कामना की तथा जरूरतमंद परिवारों में सहयोग सामग्री प्रदान की।
ओम बांठिया ने बताया कि महावीर इंटरनेशनल का परम ध्येय है कि सबको प्यार ,सब की सेवा इसी लक्ष्य को लेकर दीपावली से पूर्व रीजन 6 के सभी जॉन बाड़मेर बालोतरा ,सिरोही जालौर एवं पाली क्षेत्रों के केंद्रों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं से आहवान एवं अनुरोध भी किया गया था कि वे दीपावली के पर्व पर स्वदेशी मिट्टी के दीए जलाए इको फ्रेंडली दिवाली मनाएं एवं जरूरतमंद परिवारों के साथ खुशियां एवं सामग्री बांटकर दीपावली पर्व को मना कर राष्ट्र के सभी के लिए सुख एवं समृद्धि शांति भाईचारा एवं स्नेह प्रेम के लिए मंगल कामना करें।
No comments:
Post a Comment