Sunday 30 October 2022

सर्वसमाज के नाम पर भाजपा-कांग्रेस का आतंरिक गठबंधन खुला सामने आ गया: बेनीवाल

सर्वसमाज के नाम पर भाजपा-कांग्रेस का आतंरिक गठबंधन खुला सामने आ गया- बेनीवाल

आरएलपी का चौदहवें दिन अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा
दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क
बालोतरा। बजरी को लेकर बालोतरा डाक बंगले के आगे राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के बैनर तले चौदहवें दिन भी धरना जारी रहा, रालोपा के प्रदेश महामंत्री उम्मेदाराम बेनीवाल ने कहा बीजेपी-कांग्रेस का जो आंतरिक गठबंधन चल रहा था अब खुला सड़कों पर आ गया हैं बजरी को लेकर दोनों पार्टियों ने सर्वसमाज का चोला ओढ़कर पूरी ताकत लगाई लेकिन लोगों का समर्थन नहीं जुटा पाई क्योंकि जनता इनकी नीतियों को बखूबी समझ चुकी हैं। दोनों पार्टियाँ सिर्फ बजरी के नाम पर भ्रमित कर रही हैं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी पिछले चौदह दिन से बजरी की मन माफिक लूट से आमजनता को राहत दिलाने के लिए सड़कों पर संघर्ष कर रही हैं लेकिन दोनों पार्टियाँ मिलकर सिर्फ जनता को गुमराह करने के लिए नौटंकी कर रहे हैं। 
बीजेपी व कांग्रेस के बजरी माफिया ठेकेदार के साथ मिले हुए हैं बजरी का कारोबार कर रहे हैं दिखावे के लिए प्रदर्शन कर भाषणबाजी तक सीमित हैं। बीजेपी की केन्द्र सरकार फसल बीमा क्लैम कंपनी के साथ मिलकर पिछले चार साल का हजारों करोड़ रुपये का क्लैम डकार गई और वहीं राजस्थान कांग्रेस सरकार बजरी से आमजनता को लूटकर बढ़ती महंगाई में कमर तोड़ रही हैं। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गजेंद्र चौधरी ने कहा कल रालोपा के जवानों ने बाड़मेर के कलेक्ट्रेट को घेरकर अपना दम दिखाया था आगामी दिनों में बालोतरा में बड़ा महापड़ाव डाला जाएगा। रालोपा नेता थानसिंह राजपुरोहित ने कहा रालोपा का अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा कांग्रेस सरकार व बीजेपी के भ्रष्ट नेताओं की मिलीभगत के कारण आमजनता से लूट की जा रही है जो बर्दाश्त नहीं करेंगे यह लड़ाई जीतकर ही दम लेंगे। इस दौरान धरनास्थल पर रालोपा युवामोर्चा जिलाध्यक्ष जालाराम पलिवाल, ओमप्रकाश काकड़, श्याम डांगी, कानाराम लेघा, भोमाराम जांगू, टीकूराम सैन, ओमप्रकाश बैरड़, लक्ष्मण सांई, अणदाराम धत्तरवाल, पन्नालाल कुम्पलिया, सुरताराम डेलू सहित कई लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

dp