Saturday, 29 October 2022

श्री बाण माताजी पावन पद यात्रा संघ रवाना हुआ


दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क
बालोतरा। श्री बाण माताजी पावन पद यात्रा संघ सड़i भाटiला रवाना हुआ आज घाँची समाज बाबा रामदेव मंदिर से श्री बाण माताजी सड़ा भा टाला पावन पदयात्रा संग रवाना हुआ सुबह 9:00 बजे रामदेव जी मंदिर में आरती करके संग गाजे बाजे ढोल के नगाड़े के साथ रवाना हुआ यह गहलोत परिवार की ओर से संघ रवाना हुआ यह संग हर साल जाता है पैदल संघ में युवा बुजुर्ग और महिलाएं शामिल थी पैदल संघ वालों में जोश था हजारों की संख्या में लोग शामिल थे।
 पैदल संघ रवाना करने में महिलाएं गीत गा रही थी और पुरुष जयकारे लगा रहे थे बाण माता जी के भजनों के साथ डीजे पर भजन चल रहे थे बढ़ाई उमंग का माहौल था पारसमल भाटी ने बताया कि संघ 29 को रवाना हुआ और 31को बाण माता जी सड़ा भाटा ला पहुंचेगा वहां पर प्रसाद व भव्य जागरण होगा भजन कलाकार अशोक प्रजापत भजन की प्रस्तुति देंगे 1 11 2022 को आरती करके वापस रवाना होगा  संघ के आयोजन कर्ता गीगाराम जी बंसीलाल जी बाबूलाल जी मोहनलालजी दलारामजी हनुमान जी गिरधारीलाल जी नारायणराम जी गोविंद जी राजू जी सूजाराम जी चेलाराम जी बाबूलाल जी जगदीश जी पारसमल जी मगराज जी ओम प्रकाश जी आदि सभी ने मिलकर यह पैदल संघ को सुचारु रूप दिया पैदल संघ समाज के लोग भी शामिल थे घेवर भाटी  प्रभू भाटी गौतम गहलोत अशोक कांतिलाल पार्षद हीरालाल चौहान गोपाल जी प्रधानाध्यापक भंवर जी ललिता धनराज गहलोत पार्षद तरुण विनोद सिरेमल आदी
पैदल संघ में सुमित्रा जी जैन भी शामिल थी पैदल यात्रा को शुभकामनाएं दी जय बाण माता की

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily