Tuesday 11 October 2022

भंडारी ने हस्तकला प्रदर्शनी को अद्वितीय बताते हुए सारगर्भित एवं प्रेरक बताया

बालोतररी। तेरापंथ धर्म संघ के साधु साध्वी के द्वारा निर्मित हस्तकला प्रदर्शनी को अद्वितीय प्रदर्शनी बताया
तेरापंथ भवन में आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन कर वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार सिंह भंडारी ने साधु संतों के द्वारा निर्मित हस्तकला प्रदर्शनी को अद्वितीय बताते हुए सारगर्भित एवं प्रेरक बताया।
जैन साधु साध्वी अपनी संयम साधना के साथ हमें जीवन जीने की प्रेरणा प्रदान करते रहते हैं  प्रदर्शनी में भी ज्ञानवर्धक एवं मर्मस्पर्शी कला का प्रदर्शन किया गया है।  मुनि मोहित कुमार एवं मुनि  भव्य मुनि ने हस्तकला प्रदर्शनी के संदर्भ में  प्रेरक जानकारी प्रदान की ।  
 इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार समाजसेवी राजकुमार सिंह भण्डारी   के साथ गोशाला समिति सदस्य सुरेंद्र सुराना, कानारामजी, मेहताजी, भारत जैन मण्डल के अध्यक्ष ओमप्रकाश बाँठिया, महावीर इंटरनैशनल के अध्यक्ष जवेरी लाल मेहता श्री ओसवाल समाज बालोतरा के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व नगर परिषद प्रतिपक्ष अध्यक्ष मदनराज चोपड़ा व गौतमचंद चोपड़ा, महावीर बोकड़िया, तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष संदीप ओस्तवाल मंत्री नवनीत बाफ़ना महिला मण्डल उपाध्यक्ष चन्द्रदेवी बालड़ व रानी बाफ़ना मंत्री संगीता बोथरा, संगठन मंत्री पुष्पादेवी सालेचा व निवर्तमान अध्यक्ष अयोध्यादेवी ओस्तवाल उपस्थित रहे। तेरापंथ महिला मंडल द्वारा अतिथियों का साहित्य  भेटकर सम्मान किया गया।

No comments:

Post a Comment

dp