Tuesday 11 October 2022

बाठिया ने क्षेत्र का दौरा कर गोवंश के लिए दवाइयों का किया वितरण

बाठिया ने क्षेत्र का दौरा कर गोवंश के लिए दवाइयों का किया वितरण

बालोतरा। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गणपत बांठिया ने क्षेत्र के गौवंश में फैली लम्पी बीमारी के बचाव हेतु जनजागरण अभियान व प्रार्थना सभा का आयोजन कर विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर आवश्यक दवाइयों का वितरण किया।भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बांठिया ने मंगलवार को क्षेत्र के जागसा, बागुड़ी, दुदवा सहित विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर गोवंश के आवश्यक दवाइया वितरण करते हुए समाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों में शिरकत की। बांठिया ने जागसा गाँव मे जागसा मठ के महंत सियावरदास
महाराज के सानिध्य मेंगाँव की गोशालाओं सहित ग्रामीणों को गौवंश में फैली लम्पी बीमारी के बाद हुए घाव के लिए पोवीडिन आइयोडीन महरह, हाइड्रोजन परॉक्साइड, एंटीसेप्टिक क्रीम सहित सर्जिकल वस्तुओं व एंटीबायोटिक के इंजेक्शन का वितरण किया गया।इस दौरान महंत सियावर दास महाराज के सानिध्य में प्रार्थना सभा का आयोजन कर जल्द से जल्द गोमाता के ठीक होने की भगवान से प्रार्थना की। महंत सियावर दास महाराज ने कहा कि वर्तमान समय से सभी  लोगो को मिलकर गोवंश की रक्षा के लिए ओर कार्य करने की जरूरत है।पिछले कुछ समय से  लम्पी बिमारी के दौरान गोभक्तों द्वारा को कार्य किया गया वह अतुल्य है।उन्होंने ने कहा कि पूर्व विधायक चम्पालाल बांठिया भी क्षेत्र में जब जब  विफ़दा या आपदा आई तो हमेशा उनका परिवार क्षेत्र की जनता के साथ दिन रात खड़ा रहकर सेवा के कार्य किए थे।आज उन्ही के पद चिन्हों पर गणपत बांठिया भी चल रहे है।बांठिया ने मठ में स्थित मंदिर में पूजा अर्चना कर गोवंश के ऊपर आये इस सकट को जल्द से जल्द दूर करने की भगवान से प्रार्थना की। इस दौरान एडवोकेट भाजपा नेता विशनसिंह जागसा,नरपतसिंह राजपुरोहित, जीतू भाई जिंदल,चिमनाराम देवासी,कैलाश दर्जी,ईश्वर सिंह 
सहित ग्रामीणजन,गोभक्त व महिलाएं मौजूद थी।
उसके बाद बांठिया ने पचपदरा,कल्याणपुर,
बागुंडी, दुदवा गाँव का दौरा कर सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने ने ग्रामीणजनों को गौवंश के लिए आवश्यक दवाइयों वितरण भी किया।इस दौरान उनके साथ दुदवा सरपंच प्रतिनिधि खेतसिंह दहिया, एबीपीवी नेता अशोक शर्मा,नेमाराम बागुंडी साथ रहे।

No comments:

Post a Comment

dp