Sunday 13 November 2022

बजरी को लेकर रालोपा का अनिश्चितकालीन धरना 28वे दिन भी जारी रहा

बजरी को लेकर रालोपा का अनिश्चितकालीन धरना 28वे दिन भी जारी रहा 
कांग्रेस और बीजेपी के सर्व समाज के नाम पर किया ढोंग हुआ उजागर बजरी ठेकेदार वापस बजरी के दरे 500 रुपये प्रति टन ले रहा है -थानसिंह डोली
दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क
बालोतरा उपखण्ड कार्यालय के आगे बजरी की दरें कम करवाने और ठेकेदार की गुंडागर्दी बंद करवाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन लगातार 28वे दिन भी जारी रहा , धरना प्रदर्शन के दौरान रालोपा प्रदेश महामंत्री उम्मेदाराम बेनीवाल ने कहा कि राज्य सरकार की हठधर्मिता और संवेदनहीनता के कारण बजरी माफियाओं पर कोई अंकुश नहीं है।
 बजरी अप्रत्याशित महंगी होने के कारण आम आदमी की पहुंच से दूर हो गई है एक तरफ राज्य सरकार पीएम आवास पूरे करने को लेकर आमजनता पर दबाव बना रही है दूसरी तरफ बजरी की दरें 8 गुणा अधिक होने के कारण गरीब आदमी खरीदने में असमर्थ हैं , रालोपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गजेन्द्र चौधरी ने कहा कि सरकार के कैबिनेट मंत्री द्वारा गलत जानकारी दी गई कि हमने बाड़मेर जिले में सबसे कम बजरी की रेट करवा दी जबकि पड़ोसी जिले जोधपुर में 200 रुपए प्रति टन दरें है ,रालोपा युवामोर्चा जिलाध्यक्ष जालाराम पलिवाल ने कहा कि अब बजरी हमारी नदी हमारी फिर ये बाहरी ठेकेदार यहाँ आकर जनता को क्यो लूट रहा है साथ ही बाड़मेर जिले में बिजली के भी अथाह भंडार है सरकार यहां से बिजली दूसरे राज्यो को सस्ती दरों पर बेचती है लेकिन बाड़मेर जिले की जनता को समय पर बिजली मिल भी नही पाती बाड़मेर जिले में तेल के अथाह भंडार है यहां पर देश का सबस बड़ा रिफायनरी प्रोजेक्ट लग रहा है लेकिन स्थस्नीय बेरोजगार रोजगार के लिए दर दर की ठोकरे खा रहे है  आगामी समय मे रालोपा इसको लेकर बड़ा आंदोलन करेगी ,पचपदरा ब्लॉक अध्यक्ष थानसिंह राजपुरोहित डोली ने कहा कि राज्य सरकार ने बजरी की दरें कम नहीं कि तो आगामी दिनों में भुख हड़ताल पर बैठा जाएगा और उग्र आंदोलन किया जाएगा , युवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री ओमप्रकाश काकड़ ने कहा कि सर्वसमाज के नाम पर कांग्रेस भाजपा के नेताओं ने 18 घंटे का धरना प्रदर्शन कर आम आदमी के साथ कुठाराघात किया है , बजरी की दरों पर जो लॉलीपॉप दिया है वो ऊंट के मुंह में जीरे के बराबर है ,ओर वापिस बजरी ठेकेदार मनमानी रेट वसूल रहा है 
सामाजिक नेता श्याम डांगी ने प्रदेश सरकार को चेतावनी दी कि बहुत जल्द बजरी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो भुख हड़ताल के साथ साथ बालोतरा बंद कर चक्काजाम किया जाएगा , युवा मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष गिड़ा ओमप्रकाश बैरड़ ने कहा कि राज्य सरकार ने बजरी ठेकेदार पर लगाम नहीं लगाई तो युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ टावर और टंकियों पर चढ़ेंगे ।
धरना स्थल पर  , शंकरलाल मायला  , प्रेम सियाग बाटाडू सुरेश बना , ओमप्रकाश गोरसिया जीतू खोथ , जेठाराम लेगा , खेमाराम मेघवाल , चुनाराम सारण, टिकू सेन ,जुगल थोरी , मनोहर भोमाराम कड़वासरा, कुम्भाराम कड़वासरा केहराराम हुड्डा प्रेम बाना सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे ।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily