Sunday 13 November 2022

जयपुर में आयोजित महावीर इंटरनेशनल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में अनेक बिंदुओं पर हुई चर्चा

जयपुर में आयोजित महावीर इंटरनेशनल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में अनेक बिंदुओं पर हुई  चर्चा

12 फरवरी की तारीख तय हुई नए सत्र हेतु MI प्रेसिडेंट के चुनाव के लिए।

दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क
जयपुर(ओमप्रकाश बांठिया)
महावीर इंटरनेशनल अपेक्स की गवर्निंग काउंसिल मीटिंग रविवार 13 नवम्बर को जयपुर की होटल रिजेंटा रॉयल ऑर्चिड में की गई। मीटिंग का आगाज सामूहिक रूप से वीर प्रार्थना से हुआ। उसके पश्चात महावीर इंटरनेशनल के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर श्री एस के जैन ने अध्यक्षीय वक्तव्य में संगठन की गति प्रगति पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कोरोना काल मे देश भर की एम आई शाखाओं के हजारों वीर-विराओं ने  जरूरतमंदों, पीड़ितों की तन मन धन व समर्पण भाव से सेवा की। एक अनुमान के अनुसार तकरीबन 21 करोड़ की लागत से लगभग 22 लाख जरूरतमंदों को राशन किट, भोजन किट, मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। अगली कड़ी में संग़ठन के महासचिव वीर श्री अनिल जैन ने वीडियो प्रंजेटेशन के माध्यम से वर्ष 2021, 22 व अप्रैल 2022 से ऑक्टोबर तक की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। गवर्निंग काउंसिल मीटिंग में  जिन विषयों पर चर्चा हुई व प्रस्ताव रखे गए उनमें पिछली 8 अगस्त 2021 के कार्यवृत का अनुमोदन किया गया, वितीय वर्ष 2021-23 का प्रगति प्रतिवेदन एवं वर्ष 2022-23 में अब तक किए नए कार्यों की प्रगति का प्रस्तुतिकरण किया गया। वर्ष 2022-23 के आडिटेड एकाउंटेंटस की पुष्टि कर वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु ऑडीटर की नियुक्ति की गई। वित्तीय वर्ष 2022-2023  के प्रस्तावित आय व्यय की ट्रेजरार वीर श्री सुधीर जैन ने ऑनलाइन प्रस्तुति दी।
 अगले क्रम में सत्र 2023-25 चुनाव कराने की तिथि 12 फरवरी 2023 निर्धारित की व चुनाव हेतु चुनाव समिति में श्री निर्मल जैन (आई ए एस) व श्री विनीत कोठारी (न्यायधीश) की सर्वसम्मति से नियुक्ति की गई।  यह सर्वसम्मति से तय किया गया कि चुनाव में मतदान व्यक्तिगत व ई वोटिंग दोनों ही पद्दति से किया जाएगा, ई वोटिंग में मान्यता प्राप्त एजेंसी का सहारा लिया जाएगा। इस अवसर पर आगामी अधिवेशन को लेकर अम्बाला, सिलीगुड़ी, बालोतरा,  बालाघाट , सूरत से जुड़े अपेक्स पदाधिकारियों ने अपनी राय व्यक्त की। अंतर्राष्ट्रीय महासचिव वीर श्री अनिल जैन ने बताया कि अतिशीघ्र अधिवेशन स्थल पर निर्णय लिया जाएगा। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय अधिवेशन में  सम्मानित करने हेतु अवॉर्ड कमेटी के गठन सम्बन्धी चर्चा की गई। अगले क्रम में गत बैठक से अब तक खोले गए केंद्रों की पुष्टि की गई। आगामी गवर्निंग कौंसिल मीटिंग तक नए केंद्रों की मंजूरी के लिए अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष को अधिकृत किया गया। इसी श्रंखला में जयपुर केंद्र द्वारा अपेक्स के विरुद्ध की गई कानूनी कार्यवाही पर अपेक्स द्वारा की गई कार्यवाही का अब तक की स्थिति एवं चर्चा। व अध्यक्ष की अनुमति से अन्य विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। गवर्निंग कौंसिल में पूर्व अंतर्राष्ट्रीय वीर श्री रणजीत सिंह कुमट, वीर श्री धीरज मरोठी, वीर श्री शांतिलाल कंवाड़, वीर श्री वी एस बापना, पूर्व अंतर्राष्ट्रीय सेक्रेटरी वीर श्री पारस गोलेछा, वीर श्री नवरत्न पारख तथा वीर पदमचंद जैन, वीरा श्रीमती तारा पगारिया  वीर श्री विमल रांका, वीर श्री प्रभाकर नैनावटी, वीर श्री सोहन वैध, वीर श्री अशोक भंडारी, वीर श्री सुरेन्द्र मरोठी, वीर श्री ओम बांठिया, राजकुमार बांठिया, वीर सुशील जैन, वीर शांतिलाल पितलिया आदि अनेक सदस्यों ने चर्चा में भाग लिया। मीटिंग में सभी सदस्यों ने अपना परिचय दिया। इस अवसर पर सी एस आर योजना पर डायरेक्टर वीर श्री अशोक जैन व वीर श्री नारायण ने प्रकाश डाला तथा अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर श्री एस के जैन ने भी सी एस आर योजना पर अपने विचार प्रकट किए। बीकानेर में प्रॉपर्टी विवाद के मसले पर वीर श्री संतोष बांठिया ने पूर्ण विगत के साथ जिक्र किया। आभार ज्ञापन अंतर्राष्ट्रीय सेक्रेटरी वीर श्री अनिल जैन ने प्रकट किया। राष्ट्रगान के साथ मीटिंग सम्पन्न हुई। व उपस्थित वीर-विराओं का एक सामूहिक फोटोग्राफ लिया गया।

No comments:

Post a Comment

dp