रूपादे मन्दिर का पंचम वार्षिक पाटोत्सव 28 को
दिव्य पंचायत
तिलवाङा। श्री राणी रूपादे जी मंदिर पालिया (तिलवाङा)के पांचवा वार्षिक पाटोत्सव का आयोजन 28 नवम्बर को होगा। जिसके तहत आज रात्रि में जागरण का आयोजन किया जाएगा।
संस्थान प्रबंधन कमेटी सदस्य गुलाब सिंह डंडाली ने बताया कि जागरण में भजन गायकों तेजाराम,हेमाराम,समर्थाराम द्वारा सुमधुर वाणी में रावल श्री मल्लीनाथ जी की शौर्य गाथाऍं, रूपादे जी की वेल,मालदे जी की महिमा आदि परंपरागत भजनों की संत महात्माओं के सानिध्य में प्रस्तुति दी जाएगी। जागरण में महंत श्री नारायणगिरी जी महाराज अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता जूना अखाड़ा व दुधेश्वर नाथ महादेव मठ गाजियाबाद,ओंकार भारती जी महाराज परेऊ मठ,सेवानाथ जी महाराज भरङकोट का सानिध्य प्राप्त होगा।
No comments:
Post a Comment