Sunday 27 November 2022

जहां गायों का सम्मान है वहीं भारत है: गोपाल मणि महाराज

जहां गायों का सम्मान है वहीं भारत है: गोपाल मणि महाराज
दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क
बालोतरा। महावीर गौशाला के प्रांगण में चल रही धेनुमानस गौकथा के चौथे दिन एंकर राजू माली ने बताया कि सैकड़ों गौभक्तों के बीच प्रवचन करते हुए प्रसंग में पूज्य संत श्री गोपाल मणि महाराज जी ने कहा कि मनुष्य जीवन का लक्ष्य है धर्म अर्थ काम और मोक्ष की प्राप्ति लेकिन इन सब की प्राप्ति इस कलियुग में सहज रूप से केवल गौ से ही सम्भव है गाय के पास क्या नही है सब कुछ है लेकिन यह तभी सम्भव होगा जब गौ को सम्मान मिलेगा इसीलिए गौ को कामधेनु कहा गया है अर्थात समस्त कामनाओं पूर्ति करने वाली केवल और केवल गौमाता है। आगे प्रसंग में मणि महाराज जी ने कहा कि आजकल बालोतरा में गौभक्ति रस चल रहा है सभी लोग आजकल इस गंगा रूपी गौभक्ति रस में डुबकी लगाओ।
पूज्य गोपाल मणि जी महाराज ने कहा कि लोग श्राद्ध पक्ष में अपने पितरों को तर्पण देते है श्राद्ध करते है लेकिन श्राद्ध करने की पहली विधि है गौपुछ् तर्पणम् अर्थात गौमाता की पूछ पकड़कर गाय के दूध और गंगाजल से दिया हुआ तर्पण ही हमारे पितरों को पहुंचता है  गौ के सम्मान  सेवा संरक्षण में जो लोग खड़े हैं वे लोग अपने पितरों को सच्ची श्रद्धांजलि देते हैं। हमारे शास्त्रों में गौ की अनन्त महिमा बताई गई है। सनातन धर्म में जितने भी सत्कर्म है वह सभी बिना गाय के नही हो सकते हैं प्रत्येक सत्कर्म की साक्षी गौ है। भारत और गाय दोनों एक दूसरे के पूरक है इसीलिए भारत को माता कहा गया है गौमाता ही भारत माता है। महाभारत का प्रसंग सुनाते मणि जी ने कहा कि जहां गाय है और गौमाताओ का सम्मान है वही भारत है ।
आज कथा में कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे हैं।जिनमे मोहब्बत सिंह , ओम सिंह,जयसिंह,शिवपाल सिंह,पंकज सिंह,विमला देवी,उमा राजपुरोहित,सभापति सुमित्रा जैन, कृष्णा सेवा संस्थान से धर्मेंद्र दवे,पारसमल भंडारी,यशोदा सुंदेशा,रतन खंडेलवाल,राजू खंडेलवाल,कैलाश सिंह,हितेश माली,प्रवीण बोराना कनाना,पवन गहलोत,वीरेंद्र सिंह,महावीर सिंह,चेतन चितलवाना,प्रवीण खंडेलवाल,रिंकू राजपुरोहित,चंद्रशेखर जोधपुर,धीरज कुमावत,महेंद्र माली, अनेकों भक्त उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily