Tuesday 22 November 2022

वीर दुर्गादास राठौड़ की पुण्यतिथि पर 35 युवाओं ने किया रक्तदान

वीर दुर्गादास राठौड़ की पुण्यतिथि पर 35 युवाओं ने किया रक्तदान
दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क
बालोतरा।
मारवाड़ रक्षक वीर दुर्गादास राठौड़ की 304 वी पुण्यतिथि पर वीर दुर्गादास राठौड़ सेवा समिति, रक्तकोष मित्र मंडल के बैनर तले विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
सेवा समिति के वीपीसिंह अराबा ने बताया कि वीर दुर्गादास राठौड़ सेवा समिति, रक्तकोष मित्र मंडल के बैनर तले मातृभूमि के अनन्य भक्त महाप्रतापी दुर्गादास राठौड़ की 304 वी पुण्यतिथि पर किटनोद के राजकीय आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में विशाल रक्तदान शिविर में 35 युवाओं ने रक्तदान किया गया।
जिसमें कल्याणपुर प्रधान उमेदसिंह अराबा, बालोतरा प्रधान भगवतसिंह जसोल, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट के प्रदेश अध्यक्ष प्रहलादसिंह, प्रदेश प्रभारी विरेंद्रकरण करनोत, भाजपा नेता गणपत बांटिया, भाजपा किसान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गोविंदसिंह कालूड़ी, सरपंच संघ के अध्यक्ष ईश्वरसिंह जसोल, किटनोद सरपंच शोभाकंवर, रावली ढाणी सरपंच मेहताबसिंह करनोत, आसोतरा सरपंच दामोदरसिंह राजपुरोहित, बिठूजा सरपंच किशनाराम देवासी, भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष महिपालसिंह करनोत, कृष्णा सेवा संस्थान के अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे सहित कई जनप्रतिनिधि व समाजसेवी मौजूद रहे।
वीर दुर्गादास राठौड़ सेवा समिति ने मेहमानो का साफा व स्मृति चिन्ह व रक्तविरों का प्रसंशा पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।
शिविर में बालोतरा, सिवाना, कल्याणपुर समदड़ी क्षेत्र के युवाओं ने वीर दुर्गादास राठौड़ की पुण्यतिथि पर 35 युवाओं रक्तदान कर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।

वीर दुर्गादास राठौड़ सेवा समिति के नरपत सिंह उमरलाई ने मेहमानो व रक्तविरों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कल्याणपुर प्रधान उमेदसिंह अराबा ने कहा कि दुर्गादास राठौड़ एक वीर राठौड़ राष्ट्रवीर योद्धा थे, जिन्होने मुगल शासक औरंगज़ेब को युद्ध में पराजित किया था। दुर्गा दास राठौड़ को 17वीं सदी में जसवंत सिंह के निधन के पश्चात् मारवाड़ में राठौड़ वंश को बनाये रखने का श्रेय जाता है। यह करने के लिए उन्हें मुग़ल शासक औरंगज़ेब को चुनौती दी।
आज भी मारवाड़ के गाँवों में बड़े-बूढ़े लोग बहू-बेटी को आशीर्वाद स्वरूप यही दो शब्द कहते हैं कि "माई ऐहा पूत जण जेहा दुर्गादास, बांध मरुधरा राखियो बिन खंभा आकाश" अर्थात् हे माता! तू वीर दुर्गादास जैसा पुत्र जन्म दे जिसने मरुधरा (मारवाड़) को बिना किसी आधार के संगठन सूत्र में बांध कर रखा था। ऐसे महापुरुषों की कई शौर्य कहानियां है आज भी अपने को देश भक्ति की प्रेरणा देती है।

बालोतरा प्रधान भगवत सिंह जसोल ने कहा कि आज एक ऐसे राष्ट्रनायक की पुण्य तिथि है जिसने मारवाड़, मेवाड़, जयपुर को ही नहीं बल्कि सुदूर दक्षिण की मराठा शक्ति को राष्ट्र के साझा शत्रु के सामने संयुक्त रूप से खड़ा कर भारत के एक राष्ट्र होने के भाव को पुष्ट किया।
हमें देश के सभी महापुरुषों, राष्ट्रनायकों व देशभक्तों की जयंती व पुण्यतिथि मनाकर अपने जीवन में उतारनी चाहिए।
भाजपा किसान कार्यसमिति सदस्य गोविंदसिंह कालूड़ी व भाजपा नेता गणपत बांठिया ने भी वीर दुर्गादास राठौड़ की जीवनी के बारे विचार व्यक्त किए।
ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. नरेंद्र दाधीश, डॉ केवल चौधरी, डॉ प्रेम प्रजापत ने वीर दुर्गादास राठौड़ सेवा समिति व ग्राम पंचायत किटनोद का आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily