Monday 14 November 2022

सरकार मानवीय मूल्यों की हत्या कर रही है-डोली

बजरी की दरे कम करवाने को लेकर धरना29 वे दिन भी जारी रहा
बालोतरा।राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने 29 वे दिन धरना स्थल पर भजन कीर्तन के साथ निकाला प्रदेश महामंत्री उम्मेदाराम बेनीवाल ने बताया कि सरकार ने अपना जमीर बेच रखा है और सरकार के विधायक ही सरकार से न्याय की भीख मांग रहे है तो हम क्या उम्मीद करे
युवॉ नेता थानसिंह डोली ने कहा कि सरकार को बजरी को आवश्यक वस्तु अधिनियम में लेकर आमजन को राहत देनी होगी अगर नही देती है तो सरकार अपनी हठधर्मिता से मानवीय मूल्यों की हत्या कर रही है जिसका समय आने पर जवाब1 दिया जाएगा
शंकरलाल मायला ने कहा ठेकेदार के सर पर सरकार का हाथ,दबंगई से आमजन परेशान हैं और सरकार को लाखों का राजस्व नुकसान हो रहा हैं! बाड़मेर के पचपदरा में वैध बजरी खनन शुरू होने के बाद ठेकेदार बजरी की मनमानी दर वसूल कर आमजन को लूट रहा है, सरकार ठेकेदार पर इसलिए मेहरबान है क्योंकि कांग्रेस के आपसी झगड़े में सरकार के विधायकों को रोकने के लिए होटलों में व्यवस्था करवाई थी और अब यह गहलोत सरकार की शह पर खुलेआम आमजनता लूटने में लग गया है!
ठेकेदार के गुंडो के आतंक व मारपीट के कारण  कई लोग जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहें हैं!
राज्य सरकार द्वारा बजरी की दर निर्धारित नहीं होने के कारण खनिज विभाग भी ठेकेदार के आगे लाचार नजर आ रहा है और खनिज अधिकारियों की नाक के नीचे लगातार ठेकेदार अपनी मनमानी तरीके से बजरी की दर वसूल कर रहा है और कोई व्यक्ति बाड़मेर से बाहर से बजरी लेकर आता है, तो ठेकेदार के गुंडे ट्रक में तोड़फोड़ कर बजरी लाने वालों को अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ने के बीच पहुंचा देते हैं. कई लोग आज भी ठेकेदार के गुंडों द्वारा हाथ पांव तोड़ने के बाद जोधपुर व गुजरात के अस्पतालों में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहें हैं। 
इस दौरान पोकराराम देवासी जानियाना,डूंगरसिंह बाकियावास, प्रवीण थोरी, छगनलाल पटेल,जीतू खोथ, घमंडाराम पोटलिया,रेखाराम कूकना, मनोहरलाल बेनीवाल,टीकूराम सैन,सुरेश बाना, भीखाराम पटेल,रणजीत चौधरी, सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily