Monday 14 November 2022

राउमावि खड़ीन में जिलास्तरीय थ्रो बॉल प्रतियोगिता प्रारम्भ

राउमावि खड़ीन में जिलास्तरीय थ्रो बॉल प्रतियोगिता प्रारम्भ
दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क
रामसर। खेल जीवन का हिस्सा है और वर्तमान समय में खेल के आधार पर भविष्य निर्माण की अपार संभावनाएं हैं इसलिए खेल को रुचि व खेल भावना से खेलें यह विचार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खडीन में आयोजित 66 वी जिला स्तरीय थ्रोबॉल 17/19 वर्ष छात्र/छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुमनाराम लेगा ने कहीं।कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ हुआ समारोह में आए हुए मेहमानों निर्णायकों, दल प्रभारियों व खिलाड़ियों का आयोजन सचिव व प्रधानाचार्य तनवीर सिंह डऊकिया ने सभी के अभिनंदन स्वरूप अपने विचार रखे। 
अध्यक्षता करते हुए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामसर पन्नाराम चौधरी ने कहा कि सीमावर्ती ब्लॉक में इतनी संख्या में टीमों ने आकर इस प्रतियोगिता का मान बढ़ाया व निर्णायक सही फैसलों से आयोजन को संपन्न करवाएं।विशिष्ट अतिथि सरपंच खड़ीन हेमाराम डऊकिया ने सभी खिलाड़ियों से अनुशासन के साथ अपने जीवन में आगे बढ़ने की सीख देते हुए नियमित खेलने के बारे में अपने विचार रखे।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सरपंच प्रतिनिधि जाखडो का तला सवाई राम जाखड़, सेवानिवृत्त वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक रेखाराम सारण,जनप्रतिनिधि कलाराम बेनीवाल,डॉ हिमांशी डऊकिया, शारीरिक शिक्षक खेताराम जाखड़ उपस्थित रहे 
खेलकूद प्रतियोगिता का प्रतिवेदन वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक रूपाराम कड़वासरा ने प्रस्तुत करते हुए बताया कि इसमें कुल 17 टीमें भाग ले रही है जिसमें 202 खिलाड़ी शामिल है उद्घाटन कार्यक्रम में निर्णायक दल प्रभारी,खड़ीन पीईईओ के समस्त शिक्षक ग्रामवासी उपस्थित रहे। गंगाराम बेनीवाल , चिमनाराम मायला, नाथाराम,रणजीत कुमार ,राजेश कल्ला व विद्यालय के सभी स्टाफ के पूर्ण सहयोग के साथ प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ मंच संचालन का कार्य वरिष्ठ अध्यापक जैसाराम व व्याख्याता नरेंद्र कुमार ने किया। इस प्रतियोगिता का समापन कार्यक्रम 16 नवंबर को आयोजित होगा।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily