Sunday 27 November 2022

बस्ती सम्पर्क अभियान के तहत गरीब बस्तियों में बालक-बालिकाओं को पाठ्य सामग्री,बिस्कुट एवं बच्चों को चॉकलेट वितरण

बालोतरर।
भरतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा जिला बालोतरा द्वारा संविधान दिवस पर बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की तस्वीर पर फूल माला अर्पण कर बस्ती सम्पर्क अभियान के तहत गरीब बस्तियों में बालक-बालिकाओं को पाठ्य सामग्री,बिस्कुट एवं बच्चों को चॉकलेट वितरण कर हर्षोल्लास से मनाया संविधान दिवस। संविधान दिवस पर भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला सह-संयोजक वीराराम तीरगर, नगर मंडल संयोजक मोहनलाल सोलंकी,सह-संयोजक शांतिलाल तीरगर,कानाराम गर्ग,विनोद कुमार, सुरेश सरगरा,मुकेश दमामी तथा अन्य बहुत से कार्यकर्ता पदाधिकारी आज जसोल स्थित गरीब बस्तियों में पहुंच कर बाबा साहेब अम्बेडकर की तस्वीर पर फूल माला अर्पित कर उनके जीवन पर प्रकाश डालकर गरीब बस्ती के पुरूष, महिलाओं एवं बालक बालिकाओं को जानकारी देकर संविधान दिवस मनाया गया।

इस अवसर पर सह-संयोजक वीराराम तीरगर ने राज्य की कांग्रेस शासन व्यवस्था को दिवालियापन बताते हुए केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया किं समाज के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए शिक्षा एवं अच्छे संस्कार बहुत जरूरी हैं। 
 तीरगर ने बताया किं व्यसन प्रवृति से परिवार में अशांति फैलने के साथ पसीने से कमाया गया धन व्यर्थ नष्ट होकर असंख्य बीमारीयां घेर लेती है। इस अवसर पर नगर संयोजक मोहनलाल सोलंकी,सह-संयोजक शांतिलाल तीरगर,विनोद कुमार ने संविधान दिवस पर डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जी की उपलब्धियों के बारे में जानकारी देकर समाज को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने का आव्हान किया।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily