Sunday 27 November 2022

एक्सीलेंस छात्रवृत्ति परीक्षा हुई आयोजित , विधार्थियों में दिखा उत्साह, बोले - छात्रवृत्ति से बनाएंगे बेहतर भविष्य

एक्सीलेंस छात्रवृत्ति परीक्षा हुई आयोजित , विधार्थियों में दिखा उत्साह, बोले - छात्रवृत्ति से बनाएंगे बेहतर भविष्य
दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क
आहोर।  एक्सीलेंस शिक्षण संस्थान के तत्वाधान में आयोजित एक्सीलेंस छात्रवृत्ति परीक्षा रविवार को आराधना डिग्री कॉलेज तथा केपी कॉलेज आहोर में आयोजित की गई । संस्था के निदेशक राहुल सिंह ने बताया कि परीक्षा में आहोर तहसील के समस्त विद्यालयों से कक्षा 6 से महाविद्यालय स्तर तक के 512 छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस परीक्षा के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के विधार्थियों में अंग्रेजी का डर दूर करना हैं।  
सुबह 11 बजे से ही परीक्षार्थी अभिभावकों के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंचना शुरू हो गए थे और 11 बजे से पहले ही केंद्र के बाहर भीड़ लग गई। इन्हें साढ़े 11 बजे रोल नंबर व पहचान पत्र जांचने के बाद केंद्र में प्रवेश दिया गया।परीक्षा में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को संस्था की तरफ से प्रमाण पत्र दिए जायेंगे। परीक्षा का परिणाम 1 दिसंबर 2022 को जारी किया जाएगा। 
परीक्षा समन्वयक सचिन राजपुरोहित ने परीक्षा के सफल आयोजन के लिए  आराधना डिग्री कॉलेज निदेशक हीरालाल राठौड़, के.पी. कॉलेज निदेशक हनु प्रजापति, एबीवीपी नगर अध्यक्ष रमेश कुमार टेलर का आभार व्यक्त किया । परीक्षा समाप्त होने के बाद विद्यार्थियों ने सेल्फी लेकर इस पल को संजोने की भी कोशिश की। परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों ने कहा कि इस सराहनीय पहल से आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को पढ़ लिखकर भविष्य संवारने में मदद मिलेगी।  एक्सीलेंस एकेडमी की यह बहुत अच्छी पहल है।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily