Wednesday, 9 November 2022

बांठिया बैंगलूर प्रवास पर, जानी सेवा कार्यो की स्थिती

बालोतरा। वीर इंटरनेशनल अपेक्स अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष रीजन 6 ओम बांठिया ने महावीर इंटरनेशनल बेंगलुरु केंद्र के प्रवास मे अधिकारियों से वार्ता कर सेवा कार्यों संबंधी विशेष जानकारी प्रदान की गई। महावीर इंटरनेशनल बेंगलुरु द्वारा आयोजित कार्यक्रम में केंद्र अध्यक्ष सुशील कुमार  तलेसरा ने बेंगलुरु के अंदर के केंद्र द्वारा गत  2 वर्षों में किए गए सेवा कार्यों की विशेष जानकारी दी एवं वीडियो के‌ माध्यम सेवा प्रकल्पों की प्रस्तुति दी। वाइस चेयरमैन मनोज बाफना, वाइस चेयरपर्सन भारती छाजेड़ ने  बताया कि बेंगलुरु के अंदर के द्वारा स्वच्छ भारत योजना के अंतर्गत स्वच्छ भारत अभियान मे   विद्यालय एवं सार्वजनिक स्थलों पर शौचालय निर्माण के लिए प्रति शोचालय की  71 हजार राशि से कार्य करने की योजना का निर्धारण किया है. जिसका शीघ्र ही कार्य सबके सहयोग से शुरू किया जाएगा । अपेक्स के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम बांठिया ने महावीर इंटरनेशनल के  सबको प्यार, सब की सेवा  के लक्ष्य को लेकर  सेवा के कार्यों के साथ ही अपेक्स से नियमित रूप से जुड़कर कार्य करते रहने का आहवान किया, साथज ही बेंगलुरु केंद्र के किए गए कार्यों की सराहना की ।बेंगलुरु केंद्र कोषाध्यक्ष  सुरेश लखानी, एंम सी टीम की मेंबर डॉक्टर अंजलि जैन एवं ध्रुव जैन ने अपेक्स के माध्यम से सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की, साथही अपेक्स एवं केंद्र के बीच राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं जोन चेयरमैन की सक्रिय भूमिका रहने से केदो को कार्य करने में, उत्साह अभिवृद्धि होती है ,इस बात का विशेष रूप से ध्यान दिया जाए. कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम बांठिया का बेंगलुरु केंद्र की ओर से साफा पहनाकर ,माल्यार्पण , शॉल ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह प्रदान कर विशेष सम्मान किया गया।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily