Thursday 1 December 2022

टीनशेड:बोली -धूप में पढ़ते बच्चों को देख 12 लाख खर्च करके विधालय में बनाया टीनशेड व रोड़, शांति देवी विश्नोई

अर्जुन दर्जी गुडामालानी/दिव्य पंचायत
ग्राम पंचायत स्कूल में बच्चों के लिए बनाया टीनशेड:बोली -धूप में पढ़ते बच्चों को देख 12 लाख खर्च करके विधालय में बनाया टीनशेड व रोड़, शांति देवी विश्नोई

गुड़ामालानी। क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नगर में ग्राम पंचायत ने बच्चों के बैठने के लिए करीब 12 लाख की लागत से टीनशेड व रोड़ बनाकर सुपुर्द की, नगर सरपंच शांति देवी विश्नोई ने बताया कि ग्राम पंचायत मुख्यालय की स्कूल में करीब 12 लाख निर्मित  टीडशेड व सीसी रोड तैयार करवाकर  विद्यालय परिवार को सुपुर्द की,आगे भी विधालय में चार दिवारी सहित कई कार्य के लिए पंलान बना लिया है आगे कार्य किया जाएगा,वही स्कूल प्रिंसिपल देदाराम पांरगी ने बताया कि स्कूल में बच्चों को बैठने व सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए टीनशेड व सीसी रोड़ की जरूरत है उसकों लेकर ग्राम पंचायत को अवगत कराया था,सरपंच साहिबा ने प्रमुखता दिखाते हुए विद्यालय में टिनशेड व सीसी रोड तैयार करवाकर विद्यालय परिवार को सुपुर्द कि हम विद्यालय परिवार की ओर से ग्राम पंचायत व सरपंच साहिबा का धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।
दरअसल,गुड़ामालानी उपखंड में सीनियर हायर सेकेंडरी स्कूल नगर  स्कूल में फिलहाल 482 बच्चों का नामांकन है।स्कूल में 10 पद रिक्त है मीटिंग में गांव वालों व सरपंच को टीनशेड व सीसी रोड़ बनाने को कहा करीब 12 लाख रुपए खर्च करके टीनशेड व सीसी रोड़ तैयार करके स्कूल को सुपुर्द कर दिया। सरपंच प्रतिनिधि नारायणराम बिश्नोई ने प्रिंसिपल देदाराम पारंगी ने टीनशेड व सीसी रोड़ का सुझाव दिया ग्राम पंचायत ने प्रस्ताव लेकर ने टीनशेड व सीसी रोड़ बनाने का ठान ली।एक माह में टीनशेड व सीसी रोड़ तैयार करके स्कूल प्रशासन को सुपुर्द कर दिया।सरपंच प्रतिनिधि नारयणराम बिश्नोई का विद्यालय परिवार की ओर से साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया इस दौरान नगर सरपंच प्रतिनिधि नारयणराम बिश्नोई, प्रिंसिपल देदाराम पारंगी,वार्ड पंच विजाराम बिश्नोई,बुधाराम विश्नोई,व्याख्याता अचलाराम बोस, जगमालराम माचरा,अजय कुमार, वरिष्ठ अध्यापक बाबूलाल मेघवाल, सत्यनारायण मीणा,चेनाराम नेहरा, भगवानाराम गोंड़,रामेश्वरी बिश्नोई दीपक कुमार,गणपतराम चौधरी,हनुमानराम सहित स्टाफ ग्रामीण रहे उपस्थित

No comments:

Post a Comment

dp