Sunday 4 December 2022

विश्व दिव्यांग दिवस 2022दिव्यांगों का सर्वागीण विकास सामुहिक प्रयासों से ही सम्भव: व्यास

विश्व दिव्यांग दिवस 2022
दिव्यांगों का सर्वागीण विकास सामुहिक प्रयासों से ही सम्भव: व्यास
दिव्य पंचायत 
बालोतरा। दिव्यांगता कोई अभिशाप नही है अपितु एक शारिरिक अवस्था है , कोई भी इन्सान परिपूर्ण नही है अतः हमें सभी को एक नजरिये से देखना चाहिये । भेद-भाव रहित समाज और पर्याप्त अवसरों की उपलब्धता से दिव्यांग लोग भी आगे बढ सकते है जिसके लिये सभी को सामुहिक पर्यास करने होगें साथ ही दिव्यांगों के अनुकुल अवसर एवं संसाधन उपलब्ध कराने होगे। उक्त सम्बोधन विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, सवेरा संस्थान एवं विशेष योग्यजन कल्याण एवं विकास संस्था द्वारा रोटरी क्लब बालोतरा के सहयोग से आयोजित विशाल बहुउद्देश्यीय दिव्यांग मेले के शुभारंभ अवसर पर सब डिवीजनल मजिस्ट्रेड विवेक व्यास ने मुख्य अतिथि के रूप में किया। व्यास ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से एक ही छत के नीचे सभी सरकारी सुविधाओं के साथ ही विभिन्न खान-पान एवं अन्य सुविधाओं एवं मनोरंजन की स्टाॅले लगने से दिव्यांगो को दोहरी खूशी मिली है जिसके लिये आयोजक धन्यवाद के पात्र है। 
कार्यक्रम में सम्बोधन करते हुए खण्ड विकास अधिकारी महेश सिंह. ने दिव्यागों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह मेला दिव्यांगों के आवश्यक दस्तावेज बनाने में महत्वपूर्ण है ऐसे अवसरों का लाभ उठाकर दिव्यांगों को आगे बढना चाहिये।
कार्यक्रम में रोटरी क्लब के अध्यक्ष लीलेश बालड ने अपने सम्बोधन में कहा कि रोटरी क्लब हमेशा ही प्रयास रहता है कि वंचित लोगों को अधिक से अधिक लाभाविन्त किया जाये इसी दिशा में यह आयोजन किया गया है ताकि दिव्यांगों को एक ही छत के नीचे सभी सुवाएं एवं सुविधाएं प्राप्त हो।  संचालक रोटरी इंटरनेशनल पूर्व सह प्रांत पाल ओम बांठिया ने बहुउद्देशीय दिव्यांग‌ मेले के बारे में जानकारी देते हुए बाड़मेर जिला कलेक्टर लोक बंधु को राज्य स्तर पर सम्मानित करने पर संस्थाओं की ओर से हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी। सचिव हितेंद्र छाजेड़ ने आभार ज्ञापित किया कार्यक्रम में आर्थिक सहयोग दाता रोटेरियन मांगीलाल मालू एवं उनकी  मातुश्री धूड़ी देवी बंशी लाल मालू का विशेष सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के दोरान आये हुए मेहमानों को शाॅल एवं साफा पहनाकर बहुमान किया गया। कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए सामाजिक सुरक्षा अधिकारी गंगा चैधरी ने बताया कि सवेरा संस्थान, विशेष योग्यजन संस्था, रोटरी क्लब, ज्ञान दिशा, स्नेह मनोविकास विद्यालय एवं विभिन्न भामाशाहों के सहयोग से आयोजित इस मेले में चिकित्सा दल, रोडवेज, पंचायत समिति बालोतरा दल, आई.टी. विभाग, विधिक सेवा प्राधिकरण एवं ईमित्र की सेवाओं के साथ ही मनोरंजन की स्टाॅले लगी है जिसके लिये सभी का सहयोग सराहनीय है । चौधरी ने बताया कि इस मेले में 33 दिव्यांग प्रमाण पत्र, 13 बसपास, 26 रेलपास बने है तथा 7 जनआधार 5 आधार कार्ड, 32 पेंशन सत्यापन हुए साथ ही एक पालनहार में आवेदन हुआ एवं मोके पर एक दिव्यांग को ट्राई साईकिल प्रदान की गई एवं एक दिव्यांग को बैशाखी प्रदान की गई। चोधरी ने बताया कि मेले में 200 से अधिक दिव्यांगों ने भाग लिया । 
कार्यक्रम में समाजसेवी शांतिलाल हुंडिया, अशोक सुराणा, विशाल पटवारी,  कमलेश, महेंद्र चोपड़ा, अभिषेक हितेन्द्र छाजेड पंकज चौपड़ा, लाल चंद गौगड, शनी भाई, गोतम प्रजापत एवं उनकी टीम द्वारा इस मेले में सेवाएं दी गई। सवेरा संस्था के सचिव सत्यनारायण ने इस मेले के सफल आयोजन हेतु सभी का आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment

dp