Saturday, 31 December 2022

दूकानदारों ने विधायक का जताया आभार किया अभिनंदन

दूकानदारों ने विधायक का जताया आभार किया अभिनंदन
दिव्य पंचायत न्यूज नेटवर्क
बालोतरा. वीर दुर्गादास कृषि उपज मण्डी बालोतरा परिसर में फल-सब्जी मण्डी के व्यापारी एसोसिएशन के पदधिकारियों व दूकानदारों ने विधायक मदन प्रजापत के आवास पर उपस्थित होकर विगत 9 वर्षो से लम्बित दूकान आवंटन प्रकरणों निस्तारण में आ रही कानूनी पैचीदियों का निराकरण राज्य सरकार स्तर से करवा कर दूकानों की आवंटन प्रक्रिया पूर्ण करने पर आभार जताया एवं भारत जोडों यात्रा में 500 किमी की नंगे पैर पैदल यात्रा पूर्ण कर हाई कमान तक बालेातरा को नया जिला बनाने की बात पहुचाने एवं जनभावनाओं की पैरवी करने के लिए किये गये त्याग एवं प्रयासों के लिए अभिनंदन किया। 
व्यापार एसोसिएशन के अध्यक्ष भवरलाल पंवार ने कहा कि विधायक के प्रयास रंग लाये और मामला निपट गया । अब छोटे-बडे व्यापारियों को सुविधा मिलेगी और मजदूरों को मजदूरी भी। भीखाराम ने बताया कि विधायक ने क्षेत्र के विकास में कई नये आयाम स्थापित किये है और हर वर्ग का ख्याल रखा हैं। बालोतरा को जिला बनाने का इनका प्रयास अतुल्य एवं अनुकरणीय हैं। उम्मीद है सरकार जनभावनाओं केा ध्यान में रखते हुए आगामी बजट में बालोतरा को जिला घोषित करेगी। इस मौके पर रावतराम माली , श्रणव सुन्देषा, नेमाराम प्रजापत, गणपतराज, भीमाराम , भैरूसिंह, खेताराम , लूणाराम , गोविन्दराम ,प्रकाष जोषी, राजू सिंधी, संजय ओझा, गणपत जसोल, अमृत लाल जेठाराम ,महेन्द्र माली एवं लेखराज प्रजापत आदि।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily