Monday, 19 December 2022

महावीर इंटरनेशनल वीरा केंद्र ने नाहटा चिकित्सालय में किए बलेंकेट भेंट

महावीर इंटरनेशनल वीरा केंद्र ने नाहटा चिकित्सालय में किए बलेंकेट भेंट
दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क
बालोतरा। महावीर इंटरनेशनल वीरा केन्द्र द्वारा स्थानीय नाहटा चिकित्सालय में मरीजों के लिए 25 ब्लैंकेट भेट किए । वीरा केंद्र सचिव रेखा पी डोसी चोपड़ा ने बताया  केन्द्र की नवनिर्वाचित सदस्ययो द्वारा प्रथम सेवा गतिविधि वीरा केंद्र अध्यक्ष चंद्राजी बालड के सुपुत्र प्रतिक के जन्मदिवस पर नाहटा चिकित्सालय में बढ़ती हुई सर्दी को देखते हुए मरीजों की राहत के लिए  25 ब्लैंकेट भेट किए । इस कार्यक्रम में  अंतराष्टीय उपाध्यक्ष रीजन 6 वीर ओमप्रकाश बाठिया ने वीरा केंद्र की सेवा कार्यों की सराहना करते हुए ऊनी ब्लेकेट से मरीजों को सर्दी में विशेष राहत की बात कही
 महावीर इंटरनेशनल बालोतरा केंद्र अध्यक्ष जवेरीलाल मेहता वीरा केंद्र अध्यक्ष चंद्रा बालड, सचिव रेखा पी डोसी चोपड़ा कोषाध्यक्ष प्रमिला सालेचा, नाहटा चिकित्सालय डा, भवानी शंकरजी प्रजापत डा, बालकिशन  प्रजापत, उपनियंत्रक डा, पूजा पालीवाल सीनियर नसिग आफिसर नरपत चौहान आदि सदस्य उपस्थित रहे , उन्होंने वीरा केंद्र के प्रति आभार ज्ञापित किया।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily