Saturday 17 December 2022

शिक्षा से ही जीवन का सर्वांगीण विकास संभव - जसोल -शक्तावत चेरिटेबल ट्रस्ट ने विद्यार्थियों को बांटे स्वेटर

शिक्षा से ही जीवन का सर्वांगीण विकास संभव - जसोल 
-शक्तावत चेरिटेबल ट्रस्ट ने विद्यार्थियों को बांटे स्वेटर 
बालोतरा। शिक्षा हासिल करके ही जीवन का सर्वांगीण विकास किया जा सकता है। छात्र लक्ष्य तय कर कड़ी मेहनत करें। सफलता निश्चित मिलेगी। कुंवर हरीश चंद्र सिंह जसोल ने शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय असाडा में स्वर्गीय चंदन सिंह समंदर सिंह शक्तावत चैरिटेबल ट्रस्ट असाडा की ओर से आयोजित स्वेटर वितरण कार्यक्रम मैं मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुए बात कही। इस अवसर पर 305 बालिकाओं को स्वेटर वितरित किए गए।

उन्होंने कहा कि शिक्षा के विकास में दानदाताओं का योगदान कम नहीं है। दानदाताओं के इन प्रयासों से छात्र उत्साहित होकर अच्छी पढ़ाई करते हैं। स्वर्गीय चंदन सिंह समंदर सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट समाज सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में लंबे समय से सक्रिय है। इससे लोगों को अच्छा लाभ वह सुविधा मिल रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता रणवीर सिंह ने की। विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी जेतमाल सिंह राठौड़ ने कहा की कुछ भी असंभव नहीं है। छात्र समय का पूरा सदुपयोग करते हुए मन लगाकर पढ़ाई करें। अच्छे अंको से उत्तीर्ण होकर कामयाब बने। देश समाज की सेवा का कार्य करें। उन्होंने ट्रस्ट की सेवा कार्यों की सराहना की। प्रधानाचार्य भूराराम चौधरी ने विद्यालय प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए दानदाता का आभार जताया।  समारोह में कक्षा पहली से बारहवीं तक की 305 छात्राओं को स्वेटर वितरित किए। इस अवसर पर ट्रस्ट के जोग सिंह, लाल सिंह सिसोदिया, कान सिंह, जबरसिंह, भूपत सिंह, जोग सिंह महेचा, हनुमान राम देवासी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे

No comments:

Post a Comment

dp