पाटोदी: सुजाजी भोमियाजी मंदिर पर भजन संध्या बुधवार को
दिव्य पंचायत
पाटोदी।
निकटवर्ती भाखसरसर ग्राम पंचायत क्षेत्र में स्थित सुजाजी भोमियाजी महाराज के मंदिर पर 7 दिसम्बर को विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जेतेश्वर मित्र मंडल ग्रुप पाटोदी व देवासी समाज की ओर से आयोजित होने वाली भजन संध्या में नरपत देवासी एंड पार्टी व ललिता पंवार एंड पार्टी पाली की ओर से भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। भजन संध्या को लेकर कार्यकर्ता जोर शोर से तैयारियों में जुटे हुए है।
सुजाजी भोमियाजी का है बड़ा चमत्कार
भाखरसर के सुजाजी भोमियाजी मंदिर की पाटोदी ही नही पूरे जोधपुर सम्भाग में मान्यता है। यहां पर हर सोमवार को दूर-दराज क्षेत्र से लोग आकर धोक लगाते है और भोमियाजी की परखमा देकर मन्नते मांगते है। ग्रामीण अम्बाराम देवासी ने बताया कि सुजाजी भोमियाजी हड्डी टूटी हुए लोगो की कामनाएं पूरी करते है जो सच्चे मन से भोमियाजी को मानता है उनकी मनोकामनाए पूरी करते है।
No comments:
Post a Comment