Tuesday 20 December 2022

नवजोत ने किया अंतराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व

नवजोत ने किया अंतराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व
दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क
जसोल। इंडो-नेपाल टूर्नामेंट 2022 विशुद्ध रूप से दो देश भारत-नेपाल के बीच खेले गए द्वितीय बास्केट बॉल आमंत्रण टुर्नामेंट (आयु वर्ग 17 वर्ष) 16 से 20 दिसम्बर तक नेपाल के पोखरा शहर में आयोजित किया गया।
     जिसमें भारत की टीम ने नेपाल को तीन मैचों की श्रृंखला में 2=1 से हराकर सीरीज पर कब्जा किया।
     भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व जसोल के बास्केटबॉल खिलाड़ी नवजोत तीरगर जसोल ने किया उन्होंने भारतीय टीम से खेलते हुए अपने देश को विजेता_ट्रॉफी दिला कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया।  नवजोत तीरगर शारीरिक शिक्षक ताराचंद जी तीरगर के सुपुत्र है। हाल ही में उन्होंने 66 वीं राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए बाड़मेर जिले को कांस्य पदक दिलाया था। नवजोत जसोल बास्केटबॉल मैदान के नियमित प्लेयर है व कई घण्टे निरन्तर अभ्यास करते है। नवजोत की उपलब्धि पर जसोल बास्केटबॉल प्रधान भगवत सिंह जसोल, सरपंच ईश्वर सिंह चौहान, ग्राम विकास अधिकारी सुशील कुमार , बास्केटबॉल संरक्षक हरचंद सोलंकी, संदर्भ व्यक्ति सीबीईओ बालोतरा रूपेंद्र सिंह राठौड़, शारीरिक शिक्षक ओमप्रकाश शर्मा, दुर्ग सिंह परिहार, पुरुषोत्तम जोशी, दिनेश सांखला, बाबूलाल भाटी, सुनील बारासा, हरीश शर्मा,देवाराम सियोटा, हरेंद्र सिंह राठौड़, देवेंद्र दवे, देवीलाल माली, विक्रम सिंह राठौड़ , मुकेश सांखला, विक्रम सोलंकी, अनिल पालीवाल, देवपाल सिंह, फरसाराम मेघवाल, नवनीत शर्मा  सहित बास्केटबॉल खिलाड़ियों ने खुशी जताई।

No comments:

Post a Comment

dp