Thursday, 29 December 2022

नरेंद्र मोदी की माँ का निधन, मोदी ने स्वयं दी जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ हीरा बा का आज सुबह निधन हो गया। हीरा बा के स्वांस में तकलीफ होने पर अमहदाबाद में भर्ती करवाया गया था, लेकिन उनका निधन हो गया, माँ के निधन की जानकारी पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी। ट्वीट में पीएम ने लिखा कि 
"शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम... मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है।"

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily