डाकपाल के सेवानिवृत्त होने पर दी विदाई
दिव्य पंचायत
पचपदरा. उप डाकघर मे कार्यरत शाखा डाकपाल खनोडा पद पर कार्यरत आंबसिंह जी के सेवानिवृति कार्यक्रम उपडाकघर पचपदरा कार्यालय मे बड़े हर्ष उल्लास के साथ में पूर्व डाक निरीक्षक बालोतरा नवरतन चौधरी के मुख्य आतिथ्य में संपन हुआ।इसमें लछाराम पोस्ट मास्टर व पीए दलपत राज ने बताया कि आंबसिंह का 25 वर्ष का कार्यकाल बहुत ही सहरानीय रहा। इस अवसर पर शाखा डाकपाल सागर खां सुरेश भील धर्माराम देवेंद्र सिंह, चत्रसिंह, लालसिंह, मूसे खां, रमेश, हीरालाल, किरण भारती, जगदीशपाल, बाबूलाल, अंसीदेवी, राधा देवी, समदा देवी, बाबूसिंह, सरूपाराम मौजूद रहे। पूर्व डाक निरीक्षक बालोतरा नवरतन चौधरी ने अपने वक्तव्य में कहा कि आंबसिंह का कार्यकाल बहुत ही निष्ठापूर्ण तथा ईमानदारी के साथ पूर्ण किया व आगामी जीवन की शुभकामनाएं दी।
No comments:
Post a Comment